
Hostel
जबलपुर. रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रावासी छात्रों के अब गार्जियन की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन कराएगा। पिछले दिन निष्कासित छात्रावासी छात्र द्वारा प्रवेश आवेदन में लोकल गार्जियन के नाम की जगह कुलपति का नाम और कुलपति निवास का पता लिखकर आवेदन जमा किया गया था। आवेदन को देख विश्वविद्यालय प्रशासन में भी हड़कंप था। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के दौरान छात्रों द्वारा जमा किए गए प्रवेश आवेदन फार्म को फिर से निकलवानें के लिए कहा गया है। यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं फर्जी नाम तो नहीं दर्ज किए गए। दरअसल प्रवेश के दौरान छात्रों के प्रवेश आवदेन में लोकल गार्जियन का भी कालम होता है। जिसकी जानकारी देना आवश्यक होता है। ताकि यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो सबसे पहले लोकल गार्जियन को इत्तला कर बुलाया जा सके।
छात्रावास में भी पूर्व फौजियों की तैनाती
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र पुरुष छात्रावास में अवैध प्रवेश पर रोक लगाने, शराब की बोतेले, पत्थर मिलने के बाद अब पूर्व फौजियों की तैनाती की जाएगी। निष्कासित छात्र दोबारा से प्रवेश न करे अथवा कोई विवाद की िस्थति निर्मित न हो इसे लेकर पूर्व फौजियों की तैनाती की जा रही है। गौरतलब है कि कुलसचिव के साथ अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने एवं फार्मेसी की परीक्षाएं बाधित करने के साथ ही केंद्राध्यक्ष को भी धमकाने के मामले को लेकर एफआईआर होने के साथ निष्कासन की र्कारवाई की गई थी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर सोमदत्त यादव, सुरेंद्र कुशवाहा, अभिनव तिवारी को निष्कासित कर दिया गया है।
Published on:
17 Apr 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
