20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

अपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों को रादु​विवि करेगा हॉस्टल से बेदखल

रादुविवि प्रशासन ने की तैयारी, छात्रावा में रहने वाले छात्रों से मांगे दस्तावेज, पुलिस वेरिफिकेशन

Google source verification

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर में होने वाले लड़ाई झगड़ों की घटनाओं को देखते हुए अब छात्रावास में रहने वाले सभी छात्रों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने जा रहा है। ऐसे छात्र जिनके उपर किसी भी तरह के मारपीट के मामले संबंधित थाने में पंजीबद्ध है उन्हें छात्रावासों से सख्ती के साथ बेदखल किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी शुरुआत कर दी है। छात्रावास में रहने वाले ऐसे सभी छात्रों को नोटिस जारी कर शपथ पत्र मांगा गया है। यदि कोई छात्र इसे जमा नहीं करता है तो ऐसे छात्रों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से विवि के देवेंद्र छात्रावास से हटाया जाएगा।
देनी होगी थाने की रिपोर्ट
बताया जाता है छात्रावास में रहने वाले छात्रों को स्थल के थाने से वेरिफिकेशन कराना होगा तो वहीं जिस जिले से छात्र आकर रह रहे हैं उस जिले में घर के नजदीकी थाने का प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ किसी भी तरह का मामला थाने में दर्ज तो नहीं है। इसके साथ ही छात्रों के मूल प्रमाण पत्र की सत्यापित कापी, आधारकार्ड, वोटरआईडी, मूलनिवासी आदि के साथ शपथपथ के साथ देना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को सोमवार तक की मोहलत दी गई है।
कई बार हुई घटनाएं लगे आरोप
बताया जाता है विश्वविद्यालय परिसर में मारपीट से लेकर बमबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार शिकायतें की गई जिसमें छात्रावास में अवैध रूप कई छात्रों के वर्षाें से रहने, विभिन्न गतिविधियों में लिप्त होने आदि के आरोप लगाए गए थे। ऐसे छात्रों की पुलिस जांच कराने एवं अवैध रूप से रह रहे छात्रों को हटाने की मांग की गई थी। इन सब बातों को देखते हुए विवि प्रशासन ने छात्रों एफिटेबिड मांगा गया है।

-छात्रावास में रहने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। छात्रों पर किसी प्रकार का कोई प्रकरण थाने में दर्ज नहीं है इसे छात्रों को बताना होगा। छात्रों से एफिटेबिड जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन छात्रों द्वारा जमा नहीं किया जाएगा उन्हें पुलिस की मदद हटाया जाएगा।
-डॉ.विशाल बन्ने, वार्डन देवेंद्र छात्रावास रादुविवि