
Real Life Mafia Don Yadav brothers
जबलपुर। शराब माफिया एवं डोलामाईट की अवैध खदान में ब्लास्ट कर अवैध उत्खनन करने वाले महेश यादव, विनेश यादव द्वारा 8 करोड़ रूपये कीमती 20 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर 02 करोड़ की लागत से निर्मित 8 दुकानें एवं 2 ढाबों को जमीदोज करते हुए 20 हजार वर्ग फुट शासकीय जमीन को आज कब्जा मुक्त कराया गया।
जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही
कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में तिलवारा अंतर्गत जोधपुर तिराहे पर शराब माफिया एवं डोलामाईट की अवैध खदान मे ब्लास्ट कर अवैध उत्खान करने वाले ग्राम घुंसौर निवासी महेश यादव एवं भाई विनेश यादव द्वारा लगभग 20 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 08 करोड रूपये पर अवैध कब्जा कर 02 करोड़ की लागत से 8 दुकानें, 2 ढाबे समेत 2 पान के टपरे एवं 1 पंचर की दुकान को किराये पर दे रखा था। सभी को कब्जा मुक्त कराते हुए गिरा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 9 दिसम्बर को ग्राम एठाखेड मे डोलामाईट की अवैध खदान में महेश यादव के द्वारा टैक्टर में लगी कम्प्रेशर ड्रिल मशीन से गड्ढे करवाकर बारूद से विस्फोट करवाया जा रहा था। जिसमें ग्राम झिरी परासिया निवासी कमलेश ठाकुर घायल हो गया था। महेश यादव एवं विनेश यादव दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं। महेश यादव के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, आबकारी एक्ट के 7 अपराध एवं विनेश यादव के विरूद्ध भी कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाधीन हैं। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु महेश यादव एवं विनेश यादव के विरूद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी गयी है।
Published on:
15 Dec 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
