30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों के खिलाफ सोशल पुलिसिंग में रिटायर्ड पुलिसकर्मी बनेंगे सहायक

थानेवार रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का तैयार होगा डाटा

less than 1 minute read
Google source verification
social policing

social policing

जबलपुर . अपराधियों के खिलाफ सोशल पुलिसिंग में रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का सहयोग लिया लाएगा। आईजी ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर थानेवार रिटायर्ड पुलिस कर्मियों का ब्योरा तैयार करने का निर्देश दिया है। आईजी ने निर्देश दिया है कि उनके अनुभवों का फायदा अपराध व अपराधियों के खिलाफ उठाएं। बीट प्रभारी लगातार उनके सम्पर्क में रहें। थाना प्रभारी भी समय-समय पर इन रिटायर्ड पुलिस कर्मियों से मिलकर क्षेत्र में चल रहे अपराध और अपराधियों के बारे में अहम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आईजी भगवत सिंह चौहान ने बताया कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और कर्मचारी का क्षेत्र में हो रहे अपराध और अपराधियों पर उनकी बारीक नजर रहती है और कई अहम जानकारी भी होती है। ऐसे में बीट प्रभारी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और कर्मियों से सम्पर्क कर ऐसे अपराध को घटित होने से पहले रोक सकेंगे।
बनेंगे पुलिस की आवाज
आईजी ने बताया कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी और कर्मी जनता के बीच में रहकर पुलिस की आवाज बन सकते हैं। इससे एक लाभ ये भी मिलेगा कि अहम पर्वों और धार्मिक आयोजन के समय उनका उपयोग भी किया जा सकेगा।
थानेवार ये करना होगा
-क्षेत्र का बीट प्रभारी सप्ताह में एक दिन रिटायर्ड पुलिस अधिकारी-कर्मी से मिलेगा।
-उनकी खोज-खबर लेगा। मदद की जरूरत होगी तो वो भी पहुंचाएगा।
-थानेवार कौन अधिकारी व कर्मी कहां रहता है।
-सभी का सम्पर्क नम्बर सहित पूरा डिटेल रखना होगा।
-थाना प्रभारी भी समय-समय पर इनसे मिलकर क्षेत्र की गतिविधियों से रूबरू होंगे।

Story Loader