8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-घर दस्तक देगा राजस्व अमला, खंगालेगा भवनों का रिकार्ड

दर्ज रकबा कम और निर्माण ज्यादा में होने पर अपडेट कराया जाएगा रिकार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
Nagar Nigam Jabalpur

Nagar Nigam Jabalpur

जबलपुर. नगर के सभी वार्डों में नगर निगम का राजस्व अमला अब घर-घर दस्तक देगा। इस दौरान भवनों का रिकार्ड खंगाला जाएगा। भवनों का दर्ज रकबा कम होने और निर्माण एरिया ज्यादा होने की िस्थति में रिकार्ड अपडेट कराया जाएगा। नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने सोमवार को समीक्षा बैठक में बकायादार करदाताओं से राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर बिल वितरण करने निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व अमला बिल वितरण के साथ-साथ रजिस्टर मेंटेन करें, सर्विस बुक को कम्पलीट तरीके से भरें। नगर निगम के रिकॉर्ड में शहर के कई भवन दर्ज नहीं है। इससे निगम को राजस्व का नुकसान होता है। जब निगम का फील्ड अमला मैदान में उतरेगा तो सही िस्थति का पता चल सकेगा। शहर में कई भवन बिना नक्शा पास किए बनाए गए हैं। उन भवनों का भी पता लगाया जा सकेगा।

भवनों का मुआयना करने के दौरान ही पंजी रजिस्टर में पूरे नाप-जोख का लेखा-जोखा दर्ज करें और तत्काल नए सिरे से करों की गणना कर कर निर्धारण करें।इसके साथ ही ये भी देखें कि निगम के स्वामित्व की जमीन किन-किन क्षेत्रों में खाली पड़ी हुई है, उसको भी चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार करें। रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे खाली जगहों पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार किए जा सकें। निगमायुक्त ने अतिक्रमण निरोधी दस्ते को चिह्नित अतिक्रमणों को कार्य योजना के हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर चिह्नित भवनों को भी तोड़ने निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त पीएन. सनखेरे, मनोज श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वेदप्रकाश, अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर शामिल थे।