13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग के इंजीनियर का पास 5.50 करोड़ की प्रॉपर्टी, 3 करोड़ की फैक्ट्री

Richest engineer : आय से अधिक संपत्ति के मामले में धराए विद्युत वितरण कंपनी के अभियंता यू एस पाराशर के मामले में एक और विसंगति सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Bhopal Vikas Pradhikaran's clerk caught taking bribe of 10 thousand

UP News: 60 हजार की रिश्वत लेते JE गिरफ्तार..

Richest engineer : आय से अधिक संपत्ति के मामले में धराए विद्युत वितरण कंपनी के अभियंता यू एस पाराशर के मामले में एक और विसंगति सामने आई है। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कटनी जिले में पदस्थ कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर की पदोन्नति 5 मई को स्थगित कर दी थी। उसे कोर्ट में लंबित प्रकरणों के निस्तारण तक वापस सहायक अभियंता बना दिया गया था। इसके बावजूद वह कार्यपालन अभियंता के पद पर काबिज रहा।

Richest engineer : छापे में मिली थी साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति


कार्यपालन अभियंता पाराशर की पदोन्नति पांच दिन पहले हो चुकी थी स्थगित, फिर भी पद पर काबिज रहा

उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शनिवार को पाराशर के नरसिंहपुर स्थित निवास और फैक्ट्री पर छापा मारकर साढ़े पांच करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया था। जो उसकी आय से काफी अधिक है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया था।

जज साहब की ट्रेन छूटी, बर्खास्त हो गया ड्राइवर, अब 17 साल बाद नौकरी पर लौटेगा

Richest engineer : 25 नवंबर को दी थी पदोन्नति

पाराशर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत था। सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट याचिका में पारित निर्णय और अवमानना याचिका के परिपालन में कम्पनी ने 25 नवम्बर 2024 को उसे कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत कर दिया था। इसके बाद कई और कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट गए। कम्पनी ने अपील याचिका दायर की, जिसमें कई मामलो में कम्पनी को स्थगन आदेश मिल गया। इसके बाद कम्पनी की महाप्रबंधक नीता राठौर ने आदेश जारी कर याचिकाओं के अंतिम निर्णय आने तक पाराशर के प्रमोशन को स्थगित कर दिया था।

Richest engineer : 3 करोड़ की फैक्ट्री का संचालन

टीम को पाराशर के नरसिंहपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक तीन मंजिला और एक दो मंजिला मकान मिले। इनकी कीमत डेढ़ करोड रुपए है। वहीं करेली के ग्राम बिनैर में कॉमन बायो केमिकल वेस्ट फैक्टरी भी मिली, जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपए है। कार्रवाई के दौरान 60 लाख रुपए कीमत के पांच चार पहिया और एक दुपहिया वाहन और घर में 18 लाख 16 हजार 955 रुपए मिले थे। वहीं घर में करीब ३6 लाख 4३ हजार रुपए का फर्नीचर और सामान भी मिला।