21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुप्तेश्वर पानी की टंकी में संक्रमण का खतरा, टैंकों में उतरा रहा कचरा

पानी की टंकी की सफाई नहीं, भूमिगत टंकियों में कूड़ा

2 min read
Google source verification
Risk of infection in Gupteshwar water tank, garbage being unloaded in tanks

भूमिगत टंकियों के चेम्बर के पास अवांछित तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। इसमें ताला नहीं होने से उससे छेड़छाड़ की जा रही है।

गुप्तेश्वर पानी की टंकी में साफ-सफाई की कमी से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। यहां भूमिगत टंकियों में कूड़ा भरा पड़ा है। जानकार कहते हैं कि भूमिगत टंकियों के चेम्बर के पास अवांछित तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। इसमें ताला नहीं होने से उससे छेड़छाड़ की जा रही है।

जबलपुर. शारदा मंदिर की पहाड़ी से लगी पानी की टंकी से गुप्तेश्वर, मदनमहल, आमनपुर सहित अन्य जगहों पर पेयजल प्रदाय किया जाता है। पानी की टंकी को नर्मदा जल से भरा जाता है। ओवरहैड पानी की टंकी में पानी भरने के साथ ही इससे सुबह और शाम के समय घरों में जल प्रदाय किया जा रहा है।

टंकी के नीचे भूमिगत टैंक

पानी की टंकी के नीचे भूमिगत टैंक बने हैं। इन टैंकों में पानी संग्रहण करने के साथ इसके माध्यम से पानी की सप्लाई भी की जाती है। पानी की जांच के लिए टैंक में चेम्बर बनाए गए हैं, जिसमें लोहे के ढक्कन लगे हैं। जानकार कहते हैं कि चेम्बर के ढक्कन लॉक नहीं होने से इसमें लोग कूड़ा भर रहे हैं।

शाम होते ही जमावड़ा

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पानी की टंकी के पास शाम होते ही अवांछित तत्वों का जमावड़ा हो रहा है, जो देर रात तक लगा रहता है। यह जमावड़ा भूमिगत टैंकों के पास होता है। जानकार कहते हैं कि देर रात तक यहां शराबखोरी के साथ हो-हल्ला भी होता रहता है।

ये है हालत

- भूमिगत टैंकों में कूड़ा- खुले हैं टैंकों के चेम्बर

- टैंकों में जाले लगे- सफाई की तिथि अंकित लेकिन सफाई का पता नहीं

- टंकी के गार्डरूम में तालानोट : ओवरहैड टंकी के पिलर पर सफाई की तिथि अंकित थी, जिसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं था।

कहते हैं लोग-

कई बार पानी में दुर्गंध आती है। पानी आने के 15 मिनट बाद ही उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

किरण खरे

- कुछ दिन पहले मटमैला पानी आ रहा था। जोन दफ्तर को शिकायत भी की थी लेकिन पानी अपने आप ठीक हो गया।

तजिंदर सिंह कौर

पानी की टंकी की नियमित रूप से सफाई की जाती है। भूमिगत टैंकों को लॉक किया जाएगा।

शैलेन्द्र मिश्रा, रामपुर जोन अधिकारी, नगर निगम