
road accident in jabalpur mob fired vehicles after 2 killed
जबलपुर। मंडला रोड पर शारदा मंदिर , बरेला के पास बेलगाम ट्रक द्वारा 10 लोगों को कुचलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उससे कुछ कदम दूर मंगलवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ। मनेरी औद्योगिक क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रक और बाइक की जबरदस्त भिड़त हुई। जोरदार इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। सड़क बंद कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर ही मौत
पुलिस के अनुसार ग्राम पहाड़ीखेड़ा और औद्योगिक केंद्र मनेरी के बीच ट्रक और बाइक के बीच टक्कर हुई। दुर्घटना में बाइक सवार ग्राम डुंडी निवासी इंद्रपाल लोधी और सुभाष सोनी बुरी तरह से घायल हो गए। जिनकी मौके पर मौत हो गई। मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
चकनाचूर हो गई बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना मनेरी मार्ग पर बरेला से करीब 12 किलोमीटर दूर हुई। सड़क पर एक ट्रक बेलगाम गति से दौड़ रहा था। दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार जैसे ही ट्रक के पास पहुंचे अचानक वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे घुस गया। इस दौरान बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे आ गए। बाइक चकनाचूर हो गई।
हादसे के बाद भीड़ का हंगामा
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। बेकाबू भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोगों के सड़क पर उतर आने से मार्ग जाम हो गया। मौके पर मौजूद बरेला और मनेरी पुलिस थाना के अधिकारियों ने भीड़ का समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके उग्र तेवर से हालात तनाव पूर्ण हो गए। मौके पर उपद्रव की सूचना मिलने पर जबलपुर से भारी पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया। उसके बाद भीड़ पर काबू पाया गया।
आर्थिक सहायता की घोषणा
कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्कालिक तौर पर 15-15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम नमो शिवाय अरजरिया ने मौके पर जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की।
Published on:
27 Feb 2018 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
