31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF की कार्रवाई : उदना-बरोनी एक्सप्रेस में फर्जी पेंट्रीकार, चार गिरफ्तार

RPF की कार्रवाई : उदना-बरोनी एक्सप्रेस में फर्जी पेंट्रीकार, चार गिरफ्तार  

less than 1 minute read
Google source verification
pantry car

pantry car

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर उदना-बरोनी एक्सप्रेस की जांच में फर्जी ढंग से पेंट्रीकार के संचालन का मामला सामने आया है। रेल सुरक्षा बल ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को जीआरपी के सुपुर्द किया गया है।

सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सुखराम बेन, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, दिलीप उइके, आरक्षक सूर्यनाथ यादव ने बताया कि ट्रेन की जांच के दौरान साइड पेंट्रीकार के मैनेजर और वेंडरों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। उन्होंने खाद्य-पेय पदार्थों के विक्रय और ट्रेन में यात्रा से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन आईआरसीटीसी से करवाया तो साइड पेंट्रीकार से सम्बंधित दस्तावेज और यात्रा अधिकार पत्र फर्जी मिले।

नहीं दिया गया था कांट्रेक्ट

आइआरसीटीसी मैनेजर ने बताया कि ट्रेन को किसी प्रकार का कॉन्ट्रेक्ट नहीं दिया गया है न ही यात्रा पास जारी किया गया है। खद्य सामग्री बेचने व अनाधिकृत यात्रा करने पर आरोपी भुसावल निवासी शेख फखरुद्दीन ( 46), जलगांव निवासी सलीम खान (40), भुसावल निवासी इस्माइल इब्राहिम खान ( 52), सरावस्ती यूपी निवासी वसीम खान (40) के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को जीआरपी के सुपुर्द किया गया है।

Story Loader