
pm narendra modi
जबलपुर। शहर में आज संतों व बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। रजिस्टर नामों को संदेश भेजकर उन्हें वैक्सीनेशन केन्द्र विक्टोरिया अस्पताल में बुलाया गया। जहां एक साथ दर्जनों साधु संतों को देखकर मरीज व उनके परिजन आश्चर्य में पड़ गए। तब संतों ने सभी से कोरोना वैक्सीन पर विश्वास करने और देश के डॉक्टरों की सेवा पर बिना शक शंका के लिए इलाज करवाने की बात कही। महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, साध्वी मैत्रेयी दीदी,साध्वी शिरोमणि दीदी, आचार्य वासुदेव शास्त्री, डॉ. अखिलेश गुमास्ता समेत अन्य साधु संत व महंतों ने खुशी खुशी कोरोना का टीका लगवाया। संतों ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर सभी देशवासियों को कोरोना की वैक्सीन पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है। अफवाहों को दरकिनार कर भारतीय चिकित्सकों पर यकीन करने की अपील भी की। इस मौके पर अस्पताल प्रशासन के आला अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Published on:
01 Mar 2021 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
