यात्रियों की सुरक्षा ओर व्यवस्थाओं पर मंडल स्तर पर सीधी निगरानी
जबलपुर. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पश्चिम मध्य रेल ने निगरानी बढ़ा दी है। रेल जोन के 26 स्टेशन तीसरी नजर (cctv cameras) की जद में आ गए हैं। 720 सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्टेशनों पर हर गतिविधि रेकॉर्ड की जा रहा है। प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध की पहचान की जा रही है।
रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ मंडल स्तर पर अधिकारियों की सीधी नजर रेल परिसर पर है। रेल अधिकारी नए हाईटेक सिस्टम के माध्यम से यात्री सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। रेल नियमों का उल्लंघन करने वाले भी तुरंत चिन्हित किए जा रहे हैं। रेलटेल के साथ आने वाले दिनों में सभी श्रेणी के स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है। यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों की संरक्षा और सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। इस कवायद में पमरे में अभी तक 70 आइपी आधारित और 10 नॉन-आइपी आधारित सीसीटीवी कैमरे लगा चुका है।
आरपीएफ को भी मिल रही मदद
रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी को ऑप्टिकल फाइबर केबल पर नेटवर्क किया जा रहा है। इसके जरिए प्राप्त होने वाली वीडियो फीड की रिकॉर्डिंग को 30 दिनों के लिए स्टोर किया जाएगा। ये वीडियो स्थानीय आरपीएफ पोस्ट पर प्रदर्शित होने की सुविधा है। वीडियो फीड से आरपीएफ को भी अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिल रही है।
सबसे ज्यादा कैमरे लैस भोपाल जंक्शन
फिलहाल भोपाल स्टेशन पर 93, इटारसी स्टेशन पर 83, कोटा स्टेशन पर 93, जबलपुर स्टेशन पर 52, पिपरिया स्टेशन पर 40, बीना स्टेशन पर 40
सवाई माधोपुर स्टेशन पर 40 कैमरे लगाए गए हैं।
रेलवे स्टेशनों पर लगे कैमरों सहायता से त्रिस्तरीय प्रणाली विकसित हुई है। स्टेशन पर केंद्रीकृत नियंत्रण स्थापित किया गया है। पोस्ट के साथ ही मंडल स्तर पर केन्द्रीयकृत सीसीटीवी नियंत्रण में प्रद शित होने की सुविधा है। रेल मंडल के 11 प्रमुख स्टेशनों 255 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है मदन महल स्टेशन पर 34, स्टेशन पर 15, कटनी स्टेशन पर 15 दमोह स्टेशन पर 15, सतना पर15, मेहर स्टेशन पर 32, स्टेशन पर 40, रीवा स्टेशन पर 31 कटनी मुड़वारा स्टेशन पर 04 नरसिंहपुर स्टेशन पर 02 आधारित सीसीटीवी कैमरे मदनमहल स्टेशन पर 04 नॉन आईपी आधारित सीसीटीवी स्थापित हैं।