25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

murder: रेत के लिए वर्चस्व की लड़ाई, फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर ड्राइवर की हत्या

रेत के लिए वर्चस्व की लड़ाई, फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर ड्राइवर की हत्या

2 min read
Google source verification
murder_0001.png

sand mafia in madhya pradesh

जबलपुर। शहर में एक बार फिर रेत के लिए वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार बेलखेड़ा थाना स्थित पावला घाट में देर रात एक हाईवा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि गोटेगांव निवासी सतीश पटेल का ड्राइवर बीती रात गोटेगांव से रेत लेने के लिए जबलपुर के बेलखेड़ा थाना स्थित पावला घाट गया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में पेड़ काटकर रोड पर डाल दिए। जब ड्राइवर धनीराम प्रजापति पेड़ की डाल को हटाने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा, वैसे ही किसी अज्ञात हमलावर ने धनीराम पर फायरिंग कर दी। जहां ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया
घटना की जानकारी दूसरी गाडिय़ों ड्राइवरों को मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना वाहन मालिक को दी। गोली लगने के बाद लोग जब ड्राइवर को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद धनीराम को मृत घोषित किया। मामले की सूचना गढ़ा पुलिस को दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक दो ग्रुपो मैं वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। जिसके चलते देर रात एक हाईवा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ड्राइवर को गोली किसने मारी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। परिजनों को पुलिस पर आरोपवहीं परिजनों का आरोप है कि बेलखेड़ा पुलिस पूरे मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है। परिजनों को बताया कि मृतक हाईवा लेकर रेत घाट की ओर जा रहा था, तभी किसी ने झाडिय़ों से गोली चला दी। जिससे युवक की मौत हो गई. जबकि किसी से उसकी कोई बुराई नहीं थी।