
haldi ceremony
जबलपुर। शादी की रस्में हर किसी के लिए खास होती है। मैन फंक्शन के साथ साइड फंक्शन में ही अब लोगों द्वारा कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि वेडिंग के साथ-साथ अब हल्दी, मेहंदी और संगीत के लिए भी लोगों द्वारा थीम चुनी जा रही है। इसके चलते हल्दी फंक्शन के लिए जहां पूल पार्टी जैसे कॉन्सेप्ट को चुना जा रहा है, वहीं संगीत के लिए ओल्ड इज गोल्ड, 80टीज और 90टीज थीम पर डांस परफॉर्म हो रहे हैं।
facts- शादी में अब मुख्य कार्यक्रम के अलावा अन्य समारोह भी हो रहे हैं थीम बेस्ड
हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी भी जरा हटके
काला चश्मा कॉन्सेप्ट
सिटी वेडिंग ऑगर््नाइज शिवेश दत्त का कहना है कि वेडिंग को लेकर अब लोगों द्वारा खुद के आइडियाज भी दिए जाते हैं। पिछले कुछ वेडिंग के साइड फंक्शन में इस तरह की थीम देखने को मिली है। जिसमें काला चश्मा ऑन हल्दी, रेट्रो लुक ऑन संगीत के कॉन्सेप्ट हिट हुए हैं।
अब खुद डिजाइन होती ज्वैलरी
हल्दी के फंक्शन के लिए इन दिनों फूलों की ज्वैलरी का कॉन्सेप्ट काफी हिट हो रहा है। इसे दुल्हनें काफी पसंद कर रही हैं। कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधी खुशबू सोनी ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहंदी और हल्दी फंक्शन लिए खुद की ज्वैलरी डिजाइन की थी, जिसकी सभी ने काफी तारीफ की।
हर फंक्शन के लिए खास लुक
सिटी का वेडिंग ट्रेंड अब काफी हद तक चेंज हो चुका है। जिसे लोग कुछ न कुछ नया करके यादगार बनाना चाहते हैं। इसके लिए अलग-अलग ड्रेसेज का कलेक्शन भी हर फंक्शन के लिए खास हो चुका है। इतना ही नहीं हल्दी जैसे फंक्शन के लिए भी पूल पार्टी जैसे कॉन्सेप्ट भी अब शहर में होना शुरू हो चुके हैं।
Published on:
21 Feb 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
