टे्रनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित
कोहरे के कारण टे्रनों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को दिल्ली से जबलपुर आने वाली सभी टे्रनें घंटों देर से पहुंचीं। श्रीधाम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। 22182 अप निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस 6.45 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन- जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 8 घंटे, 12122 अप निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 6.20 घंटे देर से आई। 12296 अप पाटलीपुत्र-बेंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस 7.30 घंटे, 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 2.30 घंटे, 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 4.35 घंटे, 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 8 घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल 1.30 घंटे, 18233 डाउन इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12182 अप अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देर से आई।