scriptधुआंधार में गिरी महिला हुआ चमत्कार | Save women Life in Bhedghat | Patrika News
जबलपुर

धुआंधार में गिरी महिला हुआ चमत्कार

भेड़ाघाट के धुआंधार में कवर्धा से घूमने आए जत्थे में शामिल एक महिला गिर गई जिसे गोताखोरों ने बचाया

जबलपुरMar 18, 2019 / 05:53 pm

santosh singh

 भेड़ाघाट से निकालते हुए

भेड़ाघाट से निकालते हुए

जबलपुर । भेड़ाघाट थाना अंतर्गत धुआंधार में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। कवर्धा से घूमने आया 50 यात्रियों का जत्था दोपहर 2:00 बजे धुआंधार पहुंचा था । जत्थे में शामिल एक महिला पानी लेने के लिए झुकी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह धुआंधार के चट्टानों में गिर पड़ी ।यह देख वहां मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया। धुआंधार पर मौजूद आरक्षक हरिओम सिंह ने तुरंत स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाला । महिला के सिर में हल्की चोट आई है । महिला का नाम लक्ष्मीबाई बताया जा रहा है । सभी यात्री छग के कवर्धा स्थित रमेशबरम से घूमने आए थे। मौके पर पहुंची टीआइ भेड़ाघाट शशि विश्वकर्मा ने महिला का प्राथमिक उपचार कराया । इसके बाद महिला सहित यात्रियों को लेकर बस रवाना हो गई।
भेड़ाघाट में आए दिन बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं ।कई बार यहां इस तरह का हादसा पूर्व में भी हो चुका है ।बावजूद यात्रियों की सुरक्षा के लिए यहां पर्याप्त इंतजाम नहीं है ।कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के गोंदिया से आए राजू की डूब कर मौत हो गई थी।
कवर्धा की लक्ष्मीबाई को बचाया
IMAGE CREDIT: Patrika

Hindi News / Jabalpur / धुआंधार में गिरी महिला हुआ चमत्कार

ट्रेंडिंग वीडियो