29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

spa centre में चल रहा था sex racket, 7 लड़की और 3 लड़की पकड़े

स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में तीन युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले

2 min read
Google source verification
raid on spa center

spa centre : शहर के विजय नगर कृषि उपज मंडी के पास स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में तीन युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले। संचालक और तीन अन्य युवतियां भी वहां मौजूद थीं। पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई। जांच में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।

spa centre : सात युवतियां, तीन युवक पकड़ाए

विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि पीपल मोहल्ला गोरखपुर निवासी शीतल बावरिया का कृषि उपज मंडी के पीछे आओ स्पा सेंटर है। वहां छह युवतियों को काम पर रखा गया था। पुलिस टीम ने वहां छापा मारा तो अलग-अलग कमरो में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी युवतियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

spa centre : पैसे लेकर कराते हैं लड़की उपलब्ध

स्पा सेंटर में छोटे-छोटे कमरे बने हैं। यहां आने वालों से काउंटर पर मसाज के नाम पर एक से दो हजार रुपए लेकर काम करने वाली युवतियां दिखाई जाती थीं। इसके बाद बंद कमरे में युवतियां ग्राहक से सौदा करती थीं। वे दो से पांच हजार रुपए तक लेती थीं।

Story Loader