
shadi vivah muhurat 2024
जबलपुर. 16 दिसंबर से लगा खरमास 15 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही एक माह से विवाह समारोहों पर लगा विराम हट जाएगा। इस वर्ष 16 जनवरी से 15 मार्च तक विवाह के बम्पर मुहूर्त हैं। इस दौरान 39 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 15 मार्च से 16 अप्रेल तक 30 दिन तक खरमास के कारण विवाह नही होंगे। अप्रेल में 18 से 22 तक मुहूर्त हैं, लेकिन 23 अप्रैल से 30 जून तक एक बार फिर 68 दिनों के लिए विवाह समारोहों पर ब्रेक लग जाएगा। इस तरह 15 मार्च से जुलाई तक 98 दिन विवाह पर विराम रहेगा। जुलाई में विवाह के 6 मुहूर्त हैं। फिर 18 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चार माह तक विवाह नहीं होंगे।
15 मार्च से खरमास भी
ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। चातुर्मास के चलते 16 जुलाई से 12 नवंबर तक भी विवाह नहीं होंगे। इसके अलावा 15 मार्च से 16 अप्रेल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा और इस दौरान विवाह नहीं हो सकेंगे।
जनवरी से जुलाई तक विवाह मुहूर्त
जनवरी 16,17,20,21, 22, 27, 28, 29, 30, 31 (10 दिन)
फरवरी- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14,17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 (20 दिन )
मार्च 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 (9 दिन )
अप्रैल 18, 19, 20, 21, 22 (5 दिन)
जुलाई 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 ( 8 दिन)
गुरु, शुक्र रहेंगे अस्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार विवाह के लग्न मुहूर्त देखते समय गुरु और शुक्र ग्रह का अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है। इनमें से एक भी ग्रह अस्त होने या खराब स्थिति में होने पर उस तिथि में विवाह का मुहूर्त नहीं बनता है। देवगुरु बृहस्पति और शुक्र देव को विवाह के लिए कारक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु और शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं तो जल्द शादी के योग बनते हैं। इन दोनों ग्रहों के कमजोर होने पर विवाह में बाधा आने लगती है। यह भी माना जाता है कि गुरु और शुक्र तारा के अस्त होने पर विवाह नहीं किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष 2024 में 23 अप्रैल से 30 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण विवाह कार्य नहीं होगा।
Published on:
04 Jan 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
