
marriage astrology based on date of birth,Shubh Vivah,Shubh Vivah Muhurat 2020,shubh vivah muhurat 2019,shubh vivah muhurat december,shubh vivah muhurat december 2019,shubh muhurat,
जबलपुर. आने वाले डेढ़ माह में 25 दिन शादियों के मुहूर्त हैं। जून में 12 दिन शहनाई की धुन गूजेंगी। अंतिम दौर की लगन में जो वर-वधु सात फेरे लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें चार माह प्रतीक्षा करनी होगी। 12 जुलाई को अंतिम वैवाहिक मुहूर्त है और इसी दिन देवशयनी एकादशी भी रहेगी। उसके बाद चातुर्मास प्रारम्भ होगा। ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला के अनुसार चातुर्मास के पहले के लगन में वैवाहिक कार्यक्रम अधिक होंगे। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के चलते कई शासकीय सेवा के लोगों ने अवकाश के अभाव में मतगणना के बाद विवाह आयोजन का निर्णय किया था। ऐसे लोग शेष समय में मांगलिक कार्य पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
news facts-
मांगलिक कार्यों के मुहूर्त: देवशयनी एकादशी 12 जुलाई के बाद चार माह तक नहीं हो सकेगे विवाह आयोजन
डेढ़ माह में 25 दिन होंगी शादियां, फिर चार माह लग जाएगा ब्रेक
अनुराधा नक्षत्र
मई, जून और जुलाई में वैवाहिक मुहूर्त हैं। देवशयनी एकादशी 12 जुलाई को होगी। इस दिन से चार माह के लिए देव शयन प्रारंभ होता है और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस वर्ष देव शयनी एकादशी के दिन अनुराधा नक्षत्र है। इस नक्षत्र में वैवाहिक कार्यक्रम हो सकते हैं, इस दिन वैवाहिक मुहूर्त हैं।
इन तिथियों में मुहूर्त
मई- 24, 26, 28, 29, 30
जून- 4, 5, 6, 7, 8, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26
जुलाई- 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12
फिर 18 नवम्बर से शुरू होंगी शादियां
12 जुलाई को देव शयनी एकादशी और 18 जुलाई से सूर्य दक्षिणायन हो जाएंगे। दक्षिणायन सूर्य में वैवाहिक मुहूर्त नहीं होते हैं। चार माह के बाद मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे। आठ नवम्बर को देव उठनी एकादशी से देव जागृत होंगे और 18 नवम्बर से शादियां शुरू होंगी।
Published on:
23 May 2019 10:52 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
