
krishi mandi
जबलपुर। कृषि उपज मंडी में दुकानों के आवंटन में की जा रही धांधली के मामले में प्रभारी सचिव ने उपयंत्री को निशाने पर लिया है। मंडी सचिव की बिना अनुमति के 25 दुकानों के टेंडर निकाले जाने पर नोटिस दिए जाने की तैयार हो गई है। कृषि उपज मंडी में करोड़ों रुपए की दुकानों का टेंडर गत 13 जुलाई को निकाल दिया गया था, जिसकी जानकारी प्रभारी मंडी सचिव और भारशासक को नहीं थी। इस मामले को पत्रिका एक्सपोज ने प्रकाशित किया। प्रभारी मंडी सचिव ने उपयंत्री रमाकांत अग्निहोत्री से पूछताछ की है और तत्काल इस मामले में स्पष्टीकरण के लिए कहा है।
व्यापारी समिति ने की कलेक्टर से शिकायत
कृषि उपज मंडी के उपयंत्री को जारी होगा नोटिस
कलेक्टर को शिकायत- जबलपुर कृषि उपज मंडी (प्रांगण) थोक सब्जी, फल विके्रता कल्याण समिति ने शिकायत में उपयंत्री रमाकांत अग्निहोत्री की कार्यप्रणाली संदेहास्पद होने की वजह से टेंडर प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग की है।
कहते हैं व्यापारी
- हमें टेंडर की जानकारी नहीं थी। पत्रिका में प्रकाशित खबर से जानकारी मिली। कार्यालय में पहुंचकर टेंडर का पता किया तो वहां कोई बताने को तैयार नहीं था।
गुड्डू राईन
- दुकानों के आवंटन की टेंडर प्रक्रिया की जानकारी किसी को नहीं थी। टेंडर नोटिस बोर्ड में भी चस्पा नहीं किया गया था। सरकारी वेबसाइट पर भी टेंडर नहीं था।
साबिर उस्मानी
इस मामले में उपयंत्री को नोटिस देकर स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई होगी।
- फूलसिंह गौड़, प्रभारी मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी
Published on:
30 Jul 2021 08:54 am

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
