scriptश्रीकृष्ण जन्माष्टमी – इस मुहुर्त में पूजा करने पर बढ़ेगी आय, शुरु होगी पैसों की आवक | shrikrishna janamashtami muhurat 2018 | Patrika News
जबलपुर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी – इस मुहुर्त में पूजा करने पर बढ़ेगी आय, शुरु होगी पैसों की आवक

बढ़ेगी आय, शुरु होगी पैसों की आवक

जबलपुरSep 03, 2018 / 09:28 am

deepak deewan

shrikrishna janamashtami muhurat 2018

shrikrishna janamashtami muhurat 2018

जबलपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार को संस्कारधानी के प्रमुख मंदिरों एवं घरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए। आश्रमों और कॉलोनियों में लोगों ने देर रात भजन कीर्तन किए। सोमवार को सुबह से उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी मनायी जाने लगी है। आज शहर में कई शोभायात्राएं निकलेंगी। प्रमुख संस्थाओं की शोभायात्राओं में भगवान की बाल लीला के दर्शन होंगे, अद्र्धरात्रि में कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जन्माष्टमी में साधू-संत नक्षत्र के अनुसार उपासना करते हैं और गृहस्थ अष्टमी तिथि को उत्सव मनाते हैं।

मंदिरों में मनेगा उत्सव
श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर में सुबह से रात तक अनुष्ठान होंगे। लघु काशी पचमठा मंदिर गढ़ा में अनुष्ठान के साथ मेला लगेगा। श्री कृष्ण मंदिर छोटी ओमती, गोपाल लालजी मंदिर हनुमानताल, राधे कृष्ण मंदिर गढ़ा, नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज, श्रीराम मंदिर मदन महल एवं राधा कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में उत्सव मनेगा।

पंचामृत से अभिषेक कर इस मुहुर्त में करें पूजा
ज्योतिर्विद जनार्दन शुक्ला के अनुसार जन्माष्टमी में साधू-संत नक्षत्र के अनुसार उपासना करते हैं और गृहस्थ अष्टमी तिथि को उत्सव मनाते हैं। रविवार को संतों ने स्तुति-आराधना की। सोमवार को वैष्णव जन पूजा करेंगे। सोमवार शाम 5.30 बजे तक रोहिणी नक्षत्र और दोपहर 3.24 बजे तक अष्टमी तिथि है। उदया तिथि से लगभग तीन घंटे तक होने के कारण नक्षत्र और तिथि पूरे दिन मान्य होगी। अद्र्धरात्रि 12 बजे मृगसिरा नक्षत्र है। आचार्य डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री के अनुसार पंचामृत से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक व श्रृंगार और अद्र्धरात्रि तक जागरण करना चाहिए।

बढ़ती है आय, पैसा
श्रीकृष्ण की पूजा से जीवन के सारे सुखों प्राप्ति होती है। शुभ मुहुर्त में श्रीकृष्ण की पूजा से पैसों की आवक शुरु होती है, आय बढ़ती है, यह तय है। सभी भौतिक सुख श्रीकृष्ण की पूजा से ही प्राप्त होते हैं। सोमवार शाम 5.30 बजे तक रोहिणी नक्षत्र और दोपहर 3.24 बजे तक अष्टमी तिथि है। उदया तिथि से लगभग तीन घंटे तक होने के कारण नक्षत्र और तिथि पूरे दिन मान्य होगी।

Home / Jabalpur / श्रीकृष्ण जन्माष्टमी – इस मुहुर्त में पूजा करने पर बढ़ेगी आय, शुरु होगी पैसों की आवक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो