21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवी मंदिर लाइव वीडियो: नवरात्रि पर उमड़ा भक्ति का सैलाब, माता के दर्शनों को सजे दरबार

शारदेय नवरात्रि का शुभारंभ आज से हो गया है

less than 1 minute read
Google source verification
live_darshan.jpg

#live सिद्ध दुर्गा मंदिर दर्शन लाइव

जबलपुर। शारदेय नवरात्रि का शुभारंभ आज से हो गया है। भोर की पहली किरण के साथ माता के दरबारों में भक्तों का आना शुरू हो गया है। माता को जल ढारने और उनके दर्शन पूजन के लिए लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं। कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए मंदिरों के पुजारी व सेवक पारंपरिक वेशभूषा के बजाए पीपीईकिट में नजर आ रहे हैं। वहीं भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा भीड़ न लगाने की अपील भी मंदिर प्रबंधनों के द्वारा की जा रही है।

बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई, पंडा की मढिय़ा, खेरमाई मंदिर मानस भवन, त्रिपुर सुंदरी माता दरबार समेत समस्त देवी दरबारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा सिद्ध देवी दरबारों के लाइव प्रसारण की व्यवस्थाएं भी की हैं, जिनके माध्यम से लोग घर पर ही माता के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

दुर्गा पंडालों में माता की प्रतिमाएं शाम से स्थापित होना शुरू हो जाएंगी। समिति सदस्यों द्वारा मूर्तिकार के पास से पंडाल तक देवी जाने वाले हर रास्ते पर देखे जा रहे हैं। शाम को घट स्थापना व अखंड ज्योति जलाई जाएगी।