20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर पहुंचे सिद्धेश्वर धाम सरकार ने निकाला पर्चा, रो पड़े कई लोग- देखें वीडियो

जबलपुर पहुंचे सिद्धेश्वर धाम सरकार ने निकाला पर्चा, रो पड़े कई लोग- देखें वीडियो  

2 min read
Google source verification
Siddheshwar Dham sarkar

Siddheshwar Dham sarkar

जबलपुर. कोई परिवार के दुखड़े लेकर आया तो किसी ने अपनी बीमारी को ठीक करने की अर्जी लगाई। कुछ ही देर में परेशानियों व समस्याओं से निजात पाने वालों की भीड़ लग गई। हर कोई अपना पर्चा बनवाकर समाधान पाने आया था। ये नजारा भोले कुटी कृष्णा कॉलोनी में लगे सिद्धेश्वर धाम सरकार के दरबार में देखने मिला। जहां बड़ी संख्या में लोग बाबा के दर्शन और उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा था। सिद्धेश्वर धाम सरकार ने करीब दो दर्जन लोगों का पर्चा बनाया और उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें उपाए भी बताए।

सिद्धेश्वर धाम सरकार ने बनाया लोगों का पर्चा, दरबार में उमड़ पड़ी भीड
देर रात तक लगा रहा दरबार, लोग अपनी समस्याएं लेकर आए, कई का खुला पर्चा

जो माता पिता को नहीं पूछते, उनकी भगवान नहीं सुनता
सिद्धेश्वर धाम सरकार ने दरबार में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा भगवान उन्हीं की सुनते हैं जो अपने माता पिता को पूजते हैं, उन्हें पूछते हैं। लोग अपना परिवार लेकर अलग हो जाते हैं और जन्मदाता को अकेले बुढ़ापा गुजारने छोड़ देते हैं। ऐसे में हनुमान जी महाराज की कृपा कैसे मिलेगी।

रो पड़े भक्त, परेशानी बताई
सिद्धेश्वर धाम सरकार ने जिन लोगों का पर्चा निकाला उनमें से अधिकतर लोग रो पड़े। लोगों के बिना बताए ही बाबा ने उनकी समस्याओं और मन की बातों को लिखकर सबसे सामने बता दिया। एक बुजुर्ग अपने बच्चे को लेकर पहुंचे जब उन्हें बाबा ने उनकी समस्या के साथ उपाए बताए तो वे रो पड़े। ऐसे ही कई लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने की आस में दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।

पत्रिका से की बात, बोले सनातन धर्म ही सत्य है
सिद्धेश्वर धाम सरकार दक्षिणेश्वर मारुति नंदन दरबार में हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचे। जहां पत्रिका से चर्चा करते हुए उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा पर्चा निकालना या लोगों की समस्याओं को बिना सुने उसका समाधान बताना कोई जादू टोना या तुक्का नहीं है। ये सन्यासी बाबा और गुरु से प्राप्त ज्ञान है। जो इसे अंध विश्वास कहते हैं उन्हें हमारा चैलेंज है, सनातन धर्म ही सत्य है। शास्त्रों को दुनिया का कोई भी झुठला नहीं सकता है।

चल रहा पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण
भोले कुटी में सावन माह के अवसर पर पांच दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग बनाने के साथ विधि विधान से रुद्राभिषेक कर रहे हैं। आयोजन में पुजारी दीपू तिवारी, दीपक, राजेश गुप्ता,वंदना सिंह, संजू मेहरा, रूपलाल साहू, अजय कुमार, कांति गुप्ता समेत अन्य कॉलोनीवासी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।