
Collector Dr. Ilaiyaraaja T
जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर का इन दिनों सिंघम स्टाइल फेमस हो रहा है। वे अपनी कार्यप्रणाली से जनता का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिर चाहे अतिक्रमणों को हटाने की बात हो या फिर सुस्त कार्यप्रणाली वाले अधिकारियों पर एक्शन लेना हो, वे बेझिझक निर्णय क्षमता को दर्शा रहे हैं। कुछ ऐसा ही देखने मिला सोमवार को हुई एक बैठक में, जहां उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर सीधे एक्शन ले लिया।
कलेक्टर ने समय सीमा समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
सहायक आयुक्त आदिवासी को हटाने के लिए तैयार करें डीओ लेटर
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में एक भी शिकायत का निराकरण नहीं करने पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त का एक दिन के वेतन काटने के साथ ही उन्हें हटाने के लिए डीओ लेटर तैयार करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सोमवार को समय सीमा समीक्षा बैठक में दिए। इसी प्रकार कम शिकायतों के निराकरण पर जल संसाधन, उद्यानिकी, सहकारिता, चिकित्सा शिक्षा, पीएचई व माइङ्क्षनग के अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन व लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा कर कहा कि एक-एक प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि कि ग्रीष्मकाल में सभी हैंडपम्प चालू हालत में हो। उन्होंने कहा कि नगरी निकाय में पीएम आवास के लिए डीपीआर तैयार कर लें, ताकि जितने भी पात्र नाम छूटे हैं, उन्हें जोड़ा जा सके और जिन नगरीय निकायों के डीपीआर तैयार नहीं किया है उन्हें नोटिस भी जारी करें। स्वच्छता सर्वेक्षण का काम भी हो रहा है। सभी अधिकारी अपने-अपने ऑफिस को साफ स्वच्छ रखें।
किताबों के रेट में गड़बड़ी मिले तो बंद कराएं दुकान
कलेक्टर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किताबों के रेट को लेकर जो गड़बड़ी की शिकायत आ रही उस पर कार्रवाई करें अन्यथा दुकान बंद करा दें। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान व परिवार नियोजन से सम्बंधित लंबित प्रकरणों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अगले टीएल में फैल ट्रांजैक्शन को लेकर ट्रेजरी, श्रम तथा स्वास्थ्य विभाग का प्रेजेंटेशन होगा। उन्होंने जीएम डीआइसी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में शीघ्र प्रगति लाएं। माइङ्क्षनग अधिकारी से कहा कि अवैध रेत पर कार्यवाही करें जहां रेत डंप हैं, उन्हें जब्त करें। आरटीओ से कहा कि निजी एम्बुलेंस संचालकों की बैठक कर रेट चस्पा कराएं।
Published on:
05 Apr 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
