जबलपुर . गोल बाजार में करोड़ों रुपए की लागत से बनी स्मार्ट सड़क तीन महीने बाद ही खोद दी गई है। ये सड़क फेस 2 का हिस्सा है। 3 किलोमीटर लंबी व 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 32 करोड़ रुपए से हुआ था। शहीद स्मारक के मुख्य गेट के सामने सड़क को खोदने पर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के इंजीनियरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारों के अनुसार अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक लाइन की टेस्टिंग के लिए स्मार्ट सड़क की खुदाई की गई है। स्मार्ट सड़क के साथ केबल डक्ट का भी निर्माण किया गया है। जिसमें केबल बिछाई गई है। इसके बावजूद सड़क निर्माण के बाद खुदाई किए जाने से प्लानिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मनमाने निर्माण कार्य और अचानक किसी भी सड़क की खुदाई के कारण शहर के प्रमुख आवाजाही मार्गों में राहगीरों को असुविधा हो रही है। इधर, मालवीय चौक से गोल बाजार मार्ग में भी सड़क के किनारे फिर से खुदाई शुरू हो गई है। इस ओर अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन की फिटिंग का काम किया जा रहा है।