25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल हों तो ऐसे: कोरोना संकट में मुफ्त में घर घर पहुंचा रहे कॉपी किताब, सब तरफ हो रही तारीफ

स्कूल हों तो ऐसे: कोरोना संकट में मुफ्त में घर घर पहुंचा रहे कॉपी किताब, सब तरफ हो रही तारीफ  

2 min read
Google source verification
school_01.png

jabalpur smart school

जबलपुर। कोरोना संकट ने बच्चों को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में नगर निगम के स्मार्ट स्कू लों की तकनीकी बच्चों तक पाठ््य सामग्री पहुंचाने में काम आ रही है। रांझी स्थित एलएनवाई स्कू ल में बने कं ट्रोल रूम से सिलेबस पर आधारित कं टेट में बच्चों के पसंदीदा शिक्षकों के लाइव वीडियो घरों में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारु चल रही है।

स्मार्ट स्कूल घरों तक पहुंचा रहे पाठ्य सामग्री, संकट की घड़ी में साबित हो रहे कारगर

मोबाइल एप की सुविधा
स्मार्ट क्लास के मैकेनिज्म में स्मार्ट सिटी ने मोबाइल एप की सुविधा विकसित की है। इससे सिलेबस का कं टेंट मोबाइल पर उपलब्ध हो जाता है। वीडियो कांफ्रें सिंग से भी छात्र घर बैठे क्लास अटेंड कर सकते हैं। हिन्दी मीडियम के 2डी व 3डी कं टेंट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

स्मार्ट स्कूलों में है ये सुविधा
रांझी, तिलवारा व निगम के अन्य स्मार्ट स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड की सुविधा है जो कम्प्यूटर से संचालित होता है। वेब कै मरा, ऑडियो सिस्टम, वाईफाई, शिक्षक को लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा है। स्मार्ट सिटी ने 75 स्मार्ट क्लास विकसित करने की तैयारी की है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी से ऐसे स्कूल की जानकारी मांगी है जहां इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो।

स्मार्ट स्कूलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को घरों में ही पाठ््य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी से कुछ और स्कूलों की जानकारी मांगी है। जिनका इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो, ताकि उन्हें स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जा सके।
- बालेन्दु शुक्ला, प्रोजेक्ट प्रभारी