20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर-शहर, गांव-गांव तलाशे जाएंगे सपेरे

जबलपुर में स्पेशल टीम रखेगी नजर, नागपंचमी 21 को,वन विभाग की कवायद    

less than 1 minute read
Google source verification
snake

snake

जबलपुर। नागपंचमी पर सांपों को पकडऩा और उनका प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। इसके लिए पर्व से पहले ही वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सपेरों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है। सादे कपड़ों में भी वन विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत भी सांपों को पकडऩा अपराध की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए सपेरों को पकड़कर सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा। साथ में सपेरों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

सर्प मित्र को जारी होंगे पहचान पत्र
इस बार नागपंचमी 21 अगस्त को पड़ रही है। शहरों और गांवों में सांपों का प्रदर्शन करने वालों को पकडऩे के लिए वन विभाग सर्प मित्र का भी सहयोग ले रहा है। इसके लिए सर्प मित्र से जुड़े सदस्यों, एनजीओ को वन विभाग की ओर से पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। वेटरनरी विवि के कुलपति डॉ.एसपी तिवारी ने चिकित्सकों को भी अस्पताल में आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

स्टेशन, बस स्टैंड पर रहेगी नजर
नागपंचमी के कुछ दिन पहले ही सपेरे शहर आते हैं। इसलिए वन विभाग अभी से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर नजर रख रहा है। इसके लिए चार टीमें गठित की जा रही है। इनमें से दो टीम शहरी क्षेत्र और दो टीम ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखेगी। इस दौरान सिविल ड्रेस में भी सपेरों की खोजबीन की जाएगी।


सांपों को पकडऩा और उनका प्रदर्शन प्रतिबंधित है। नागपंचमी के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है। सहयोग के लिए सर्प मित्रों को पहचान पत्र दिए जाएंगे, जिससे विवाद की स्थिति नहीं बने।
-डीसी मेश्राम, वन मंडल अधिकारी