
Soldier rifle sold to militants in mp
जबलपुर। सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो (सीओडी) से एके-47 चोरी कर आतंकी, नक्सलियों को बेचने के मामले में मास्टरमाइंड नियाजुल हसन सहित तस्कर शमशेर व इरामन की रिमांड लेने जबलपुर पुलिस मंगलवार को मुंगेर पहुंची। टीम ने जब्त 20 एके-47 रायफलों पर अंकित आर्सलर नम्बर, जब्त 500 पाट्र्स के नम्बर आदि सहित अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी जुटाई है। जमालपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की 29 अगस्त की फुटेज भी जब्त की गई है। इसमें पुरुषोत्तम से बैग लेकर इमरान, शमशेद व इरफान बाहर निकले थे। उधर, मुंगेर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर 20 एके-47 बिकवाने में सहयोग करने का आरोप है।
news facts-
सीओडी से एके-47 रायफल चोरी का मामला
शिक्षक सहित तीन तस्करों ने बेची थी 20 एके-47, मुख्य तस्कर की तलाश
तीन तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मुंगेर पुलिस ने मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र निवासी सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा, गया के वारसलीगंज निवासी शिक्षक राजीव रंजन और यूपी के मऊ जिला निवासी आकाश कुमार को शेखपुरा से गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर मंजर के सहयोगी हैं। पुलिस को इरफान और मोहम्मद मुनाजिर हसन ने बताया था कि पांच एके-47 सुरेंद्र मिस्त्री को बेची थीं। 15 एके-47 मुंगेर के ही दो अन्य लोगों को बेची गई र्हं। आकाश उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हल्दरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला है।
अनवर खां की तलाश में प्रतापगढ़ पहुंची यूपी एटीएस
एके-47 रायफलों की तस्करी मामले में इलाहाबाद स्थित मऊआइमा के अनवर खां की तलाश में यूपी एटीएस ने प्रतापगढ़ में दबिश दी। बताया जाता है कि अनवर ने एक एके-47 रायफल प्रतापगढ़ के प्रदीप सिंह उर्फ डब्बू सिंह गिरोह से ताल्लुक रखने वाले शार्प शूटर को बेची है।
आकाश के पास छिपा था तस्कर मंजर
आकाश बिहार के शेखपुरा में बिजली का पोल गाडऩे वाली कंपनी में काम करता है। उसी दौरान वह लक्की के सम्पर्क में आया। जिसके बाद मंजर से जुड़ा। मंजर 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक उसकेपास ही छिपा था। गया के सोएनविगा निवासी राजीव रंजन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है और मंजर से असलहा लेकर सप्लाई करता था। गिरफ्त में आए सुरेश मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि उसने एके-47 रायफल दो अपराधियों को बेचे हैं। जिसमें एक जेल में है। जबकि दूसरा बाहर है। इरफान ने बताया कि उसे एक एके-47 बिकवाने में 25 हजार का कमीशन मिलता था।
Published on:
10 Oct 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
