25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breakg किसी ने कैमरा तो किसी ने एयरपोर्ट पर छोड़ दी घड़ी

एयरपोर्ट पर लम्बे समय से रखे हैं यात्रियों के भूले-बिसरे सामान

2 min read
Google source verification
demo

TN govt allowed rented cabs to commute from Chennai airport

दो साल में 15 तरह के सामान एयरपोर्ट पर हैं जमा

जबलपुर. फ्लाइट्स में सफर के दौरान यदि कोई यात्री फ्लाइट में या एयरपोर्ट पर सामान भूल जाता है, तो उसे वर्षों तक एयरपोर्ट पर रखा जाता है। फ्लायर्स जब भी चाहें, अपना सामान वापस ले सकता हैं। अधिकतर फ्लायर्स सामान वापस ले जाते हैं, लेकिन कई यात्री अभी तक सामान लेने नहीं आए। इसके बावजूद उनका सामान एयरपोर्ट पर सुरक्षित रखा जाता है।
ये है स्थिति
तारीख : सामग्री
26 जनवरी 2019 : चश्मा
02 फरवरी 2019 : हाथ घड़ी
02 फरवरी 2019 : स्टील की पानी की बॉटल
11 मई 2019 : डिजिटल कैमरा
11 मई 2019 : टोपी
21 मई 2019 : बेबी सिटिंग बैग
13 जून 2019 : एक जोड़ी जूते
13 जून 2019 : किड बैग
21 जून 2019 : टोपी
13 दिसंबर 2019 : एक मफलर
13 दिसंबर 2019 : एक टोपी
30 दिसंबर 2019 : पानी की बॉटल
10 जनवरी 2020 : लेडीज शॉल
22 जनवरी 2020 : डाटा केबल
20 सितंबर 2020 : चार्जर
पिछले साल सबसे ज्यादा
एयरपोर्ट पर वर्ष 2019 में 12 फ्लायर्स के विभिन्न सामान छूटे, जिन्हें अब तक फ्लायर्स वापस लेने नहीं पहुंचे। जबकि, वर्ष 2020 में महज तीन यात्रियों का सामाान छूटा।
एएआई की साइट पर है सूची
जानकारी के अनुसार हर साल सैकड़ों फ्लायर्स एयरपोर्ट और फ्लाइट में अपना सामान भूल जाते हैं। जो वापस लेने नहीं आते, एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से सभी सामानों की सूची एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है। फ्लायर्स एएआई की वेबसाइट पर जाकर सम्बंधित एयरपोर्ट को चुनकर अपने सामान की जानकारी ले सकते हैं।
यहां होता है जमा
फ्लाइट में सामान छूटने पर विमान के एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में जमा किया जाता है। जबकि, टर्मिनल में सामान छूटने पर एयरपोर्ट मैनेजर या टर्मिनल मैनेजर के पास जमा किया जाता है।
...वर्जन...
यदि फ्लायर्स लम्बे समय तक छूटा हुआ सामान नहीं ले जाते हैं, तो नियमों के तहत या तो उसे नष्ट कर दिया जाता है या नीलामी कर दी जाती है।
कुसुम दास, डायरेक्टर, एयरपोर्ट