20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: मनमोहन नगर अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर के चार पद मंजूर

शुक्रवार को भोपाल से निरीक्षण के लिए आए अधिकारी, सुख दुख परिवार के सदस्यों से मिले  

2 min read
Google source verification
hospital.jpeg

specialist doctors appointed for Manmohan Nagar Hospital jabalpur

जबलपुर। करीब दस माह पूर्व जो नवनिर्मित अस्पताल खंडहर होने लगा था, आज उसमें चहल पहल होने लगी है। कोरोना मरीजों का उपचार हो या सामान्य बीमारियों की ओपीडी लोग विश्वास के साथ आने लगे हैं। जनसहयोग से शुरू हुआ मनमोहन नगर सामुदायिक अस्पताल शीघ्र ही शहर के बेहतर अस्पतालों में गिना जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल को शुरू कराने में वॉट्सएप ग्रुप सुख दुख परिवार का बहुत बड़ा सहयोग है। ग्रुप के द्वारा 11 लाख रुपए से अधिक की सामग्री अस्पताल को संचालित करने के लिए भेंट की जा चुकी है। इसके साथ ही निरंतर यहां कुछ न कुछ आयोजन व आवश्यक सामग्री भी जनसहयोग से भेंट की जा रही है। शुक्रवार को आए अधिकारियों ने सुख दुख परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मनमोहन नगर में बने नए शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को भोपाल से आए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने किया। अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं को डायरेक्टर खुश हुए। उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का कोना-कोना घूमा। भवन के प्रथम तल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एनएचएम के सहयोग से बताए गए पोस्ट कोविड वार्ड में मरीजों के उपचार के लिए आधुनिक सुविधाओं पर चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ. संजय मिश्रा ने अस्पताल में भविष्य में मरीजों के लिए जुटाई जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी। शहर की बड़ी आबादी को राहत देने वाले इस अस्पताल में कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की आवश्यकता बताई। इसे डायरेक्टर ने तुरंत स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे अस्पताल में महिला, बच्चों के लिए ओपीडी में उपचार की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी। जल्द ही अस्पताल में मरीजों को एक्स-रे, सोनोग्राफी और सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


आज कटंगी पीएचसी का फायनल असिसमेंट: डायरेक्टर शनिवार को कटंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। इस पीएचसी में एनक्यूएस का फायनल असिसमेंट है। ये जिले के बेहतर पीएचसी में से एक है। एनक्यूएस सर्टिफिकेशन मिलने पर पीएचसी को उन्नयन के लिए अतिरिक्त अनुदान प्राप्त होगा।

इन पदों को स्वीकृति...
- पीजीएमओ गायनेकोलॉजी
- पीजीएमओ पीडियाट्रिक
- पीजीएमओ एनीस्थिसिया
- रेडियोग्राफर
- लैब टेक्नीशियन