
State Bar Council
जबलपुर। प्रदेश के वकीलों की नियामक संस्था मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में मतगणना जैसे-जैसे समाप्ति की ओर है वैसे ही भावी अध्यक्ष को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कांउसिल के अभी 11 सदस्य निर्वाचित हो गए हैं। बुधवार से मतगतणना एक बार फिर रोक दी गई हैं। कांउसिल के कुल 25 सदस्यों का चयन होना है, जो बहुमत के आधार पर अध्यक्ष का चयन करेंगे। मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है परंतु अध्यक्ष पद के लिए ए लामबंदी भी शुरू कर दी है।
मतगणना में अभी तक मनीष दत्त, मनीष तिवारी, मृगेंद्र सिंह, राधेलाल गुप्ता, आरके सिंह सैनी, जगन्नाथ त्रिपाठी, अहादुल्ला उस्मानी, इंदौर से सुनील गुप्ता, विवेक सिंह, गाडरवारा से रामेश्वर नीखरा, रीवा से शिवेन्द्र उपाध्याय व अखंड प्रताप सिंह सहित काउंसिल के अध्यक्ष चुने गए। जिनमें जबलपुर से सर्वाधिक सात अधिवक्ता इस बार काउंसिल के सदस्य चुने जा चुके हैं।
सदस्य संख्या 25
145 उम्मीदवारों की संख्या- 2019-20
जबलपुर से : 38
136 2014-15 में थी
जबलपुर से : 36
पेचीदा है मतगणना प्रक्रिया
मतगणना में प्रथम वरीयता के निर्धारित कट ऑफ से अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी स्वमेव चयनित होते हैं। जबकि, कट ऑफ से कम प्रथम वरीयता के वोट पाने वाले अंतिम क्रमांक से एक-एक कर विलोपित होते हैं। विलोपित होने वाले प्रत्याशियों के प्रथम वरीयता के वोट उसके पूर्व के क्रमांक वाले प्रत्याशी को स्थानांतरित कर दिए जाते हैं। प्रथम वरीयता का कट ऑफ वोट पाने के बाद उसके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ के क्रम में सभी 25 वरीयता के वोट निश्चित प्रतिशत के साथ गिने जाते हैं। कट ऑफ पूरा करने वाले प्रत्याशी 25 से अधिक होने की दशा में उनके द्वितीय फिर तृतीय इस प्रकार वरीयता के घटते क्रम में मिले वोटों से उनका चयन निर्धारित होता है।
Published on:
03 Sept 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
