20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

State Educational Achievement Survey: 628 फील्ड अधिकारी तैनात, 3 नवम्बर को होगी परीक्षा

State Educational Achievement Survey: 628 फील्ड अधिकारी तैनात, 3 नवम्बर को होगी परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Disabled persons in trouble

Disabled persons in trouble

जबलपुर. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्कूली बच्चों का शैक्षणिक स्तर को मापने के लिए आयोजित की जाने वाली स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा को लेकर जिले में 628 फील्ड अधिकारी की तैनाती की जाएगी। परीक्षा 3 नवम्बर को होगी। विभाग के पास इतनी अधिक संख्या में स्टॉफ नहीं है। अब शिक्षा विभाग डीएड, बीएड के शिक्षकों को इस कार्य में लगाएगा।

स्कूलों का चयन पूरा

यू डाइस के माध्यम से रेंडम आधार पर जिले के स्कूलों का चयन कर लिया गया है। जिले के सरकारी और निजी स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड के साथ उर्दू स्कूल में भी इसका आयोजन किया जाएगा। जिले में 571 स्कूलों का चयन किया गया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी। यह प्रशिक्षण प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय में होगा। परीक्षा के लिए मिनट तय कर दिए गए हैं। कक्षा 3 में छात्रों के लिए 60 मिनट, कक्षा छठवीं में छात्रों के 75 मिनट और कक्षा नवमी के लिए 90 मिनट मिलेंगे। परीक्षा के एक सप्ताह पहले ओएमआर शीट को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। छात्रों की भाषा और गणित के आधार पर उनके स्तर का आकलन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर मापा जा सकेगा।

मॉनीटरिंग कार्य के लिए दूसरे कॉलेजों से बीएड, डीएड के शिक्षकों को लिया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय प्रदेशभर में 3 नवंबर को एक साथ इसका आयोजन करेगा।
- योगेश शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक