
Stock market investment
जबलपुर। दो ठगों ने शहर के डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले युवक को स्टॉक मार्केट में रुपए इन्वेस्ट करने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। युवक की शिकायत पर ओमती पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। जांच जारी है।
ओमती थाना क्षेत्र का मामला, आरोपियों ने गारंटी के तौर पर चेक भी दिया था
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि संजीवनी नगर निवासी आशुतोष तिवारी डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता है। कुछ समय पहले आशुतोष की मुलाकात विजय नगर निवासी आनंद शुक्ला से हुई। आनंद और उसके साथी गोटेगांव निवासी अभिषेक साहू ने उसे बताया कि वे स्वास्तिका इन्वेस्ट मार्ट में काम करते हैं। यदि वह कम्पनी में इन्वेस्ट करता है तो उसे अधिक लाभ होगा। आशुतोष ने उन्हें 20 लाख रुपए दिए। आरोपियों ने उसे 20 लाख रुपए का चेक बतौर गारंटी दिया। रुपए नहीं मिलने पर आशुतोष ने आनंद और अभिषेक से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने इनकार कर दिया। आशुतोष स्वास्तिका इन्वेस्ट मार्ट गया। वहां पता चला कि उसके नाम का कोई एकाउंट नहीं खोला गया है। इसके बाद उसने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई।
कारोबारी से मांगी 1.5 करोड़ की रंगदारी
गोहलपुर पुलिस ने मार्बल कारोबारी से फोन पर धमकी देकर 1.5 करोड़ रुपए की मांग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रुपए नहीं देने पर कारोबारी व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रमजान खान मार्बल का कारोबार करते हैं। गुरुवार रात फोन पर उनसे 1.5 करोड़ रुपए की मांग की गई। रमजान की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर को ट्रेस किया। टावर लोकेशन के आधार पर फोन करने वाले सरताज खान, नौशाद और अदनान को गिरफ्तार किया गया।
Published on:
24 Sept 2022 12:06 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
