
student union election 2017 collage election in MP
जबलपुर। प्रदेश में कई वर्ष बाद हो रहे छात्रसंघ चुनाव हंगामेदार रहे। सोमवार को कक्षा प्रतिनिधियों के मतदान के दौरान शहर सहित अंचल के प्रमुख कॉलेजों में कई बार विवाद की नौबत बनी। छात्र संगठनों के हंगामें के बाद जबलपुर के जीएस कॉलेज में चुनाव रद्द कर दिए गए है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में गल्र्स हॉस्टल की छात्राओं को सीआर चुनाव से जबरन रोके जाने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई और छात्रावासी छात्रों ने हंगाम किया। इस दौरान एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के आमने-सामने आने से तनाव की स्थिति निर्मित हुई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी को खदेड़ दिया। डीएन जैन, सेंट अलॉयसियस सहित कुछ कॉलेजों में छिटपुट विवाद के बाद कैंपस पुलिस छावनी में बदल गया। चुनाव के दौरान कटनी के तिलक कॉलेज मेंं भी विवाद और हंगामे की खबर है।
कड़ा पहरा और सख्त चेकिंग
छात्रसंघ चुनाव में विवाद की आशंका के चलते पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। आरडीवीवी जाने वाले मार्ग को महाकोशल कॉलेज चौराहा से ही बैरीकेट लगाकर बंद कर दिया गया। इस मार्ग से केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को गुजरने की अनुमति मिली जिनके पास संबंधित कॉलेज के आईकार्ड थे। इस मार्ग से प्रवेश को लेकर पुलिस कर्मियों की कई बार छात्र नेताओं से भी झड़प हुई। सड़क बंद कर दिए जाने से आम राहगीर भी परेशान हुए।
एबीवीपी को संरक्षण देने का आरोप
छात्रसंघ चुनाव के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के समर्थकों के बीच कई कॉलेजों में कई बार तनातनी की स्थिति बनी। अंचल के कई कॉलेजों में एनएसयूआई ने प्रशासन पर एबीवीपी के इशारे में चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास करने का आरोप लगाया। इसी विवाद को लेकर कटनी के तिलक कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। एबीवीपी के दबाव में प्रशासन द्वारा रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में गल्र्स हॉस्टल की छात्राओं पर सीआर चुनाव में भाग लेने से रोकने का आरोप लगाया। इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब भारी संख्या में ब्याइज हॉस्टल के छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ता गल्र्स हॉस्टल के सामने जमा हो गए। एनएसयूआई के प्रदर्शन के सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इससे तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
....और ढोल-ढमाका, आतिशबाजी के साथ जश्न शुरू
नरसिंहपुर और कटनी जिले के कई कॉलेजोंं में छात्रसंघ चुनाव निविर्रोध संपन्न हुए। आरडी यूनविर्सिटी सहित अंचल के 23 कॉलेजों में सोमवार को सुबह कक्षा प्रतिनिधि के लिए मतदान हुआ। कई कॉलेजों में कक्षा प्रतिनिधियों को निर्विरोध चुन लिया गया। दोपहर बाद कॉलेज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के चुनाव के लिए मतदान होना है। लेकिन कई कॉलेजों में इन पदों के लिए महज एक-एक नामांकन दाखिल होने से मतदान के पहले छात्रसंघ पदाधिकारियेां की तस्वीर साफ हो गई है। अपनी जीत पक्की मान चुके इन कॉलेजों में पदाधिकारियों ने जीत का जश्र मनाना भी शुरू कर दिया है। कैंपस के बाहर ढोल-ढमाके साथ आतिशबाजी की जा रही है।
Published on:
30 Oct 2017 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
