
students Death
students Death : परीक्षा समाप्त होने के बाद सहपाठियों के साथ होली खेलकर घर को निकले दो छात्र रास्ते से लापता हो गए। उनके कपड़े गोपाल बाग तलैया किनारे मिलने से डूबने की आशंका जताई जा रही है। रात को ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और सर्च लाइट लगाकर तलाश की पर दोनों का कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह एक बच्चे का शव मिल गया है जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह 9:30 बजे वैभव कोरी का शव मिला है।
कोतवाली पुलिस ने लापता बच्चों की पहचान हनुमानताल निवासी पवन कोरी और वैभव कोरी के रूप में की है। दोनों तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ते थे। बुधवार को कक्षा आठवीं का आखिरी पेपर था। परीक्षा देने के बाद वे स्कूल से बाहर आते ही सहपाठियों व दूसरे छात्रों के साथ जमकर होली खेली। इससे दोनों के कपड़े गंदे हो गए और शरीर में भी मिट्टी व रंग लग गया था।
दोनों वहां से साथ घर के लिए निकले। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। उधर, गोपाल बाग तलैया के किनारे दो जोड़ी कपड़े, जूता-चप्पल मिलने से सनसनी फैल गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। तो तलाशी अभियान शुरू किया गया। आशंका है कि वे रंग साफ करने के लिए तलैया में नहाने उतरे थे और डूब गए।
तलैया के किनारे मिले शर्ट की जेब में 100 का नोट और कक्षा आठवीं का संस्कृत विषय का पेपर निकला। आशंका है यह उन्हीं में से एक छात्र का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू की। इस दौरान पवन और वैभव के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वे दोनों आखिरी बार उसे तालाब के पास दिखे थे। हालांकि देर रात तक दोनों कुछ पता नहीं चल सका। देर रात तक तालाब में एसडीआरएफ की टीम के साथ छात्रों की तलाश की जाती रही लेकिन एक का ही पता चल सका है।
Published on:
06 Mar 2025 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
