22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र से दानापुर और गोरखपुर के लिए दौड़ेगी समर स्पेशल, जबलपुर से होकर जाएंगी

महाराष्ट्र से दानापुर और गोरखपुर के लिए दौड़ेगी समर स्पेशल, जबलपुर से होकर जाएंगी  

less than 1 minute read
Google source verification
Railways start Prayagraj, Patna, Bhagalpur trains in lockdown

Railways start Prayagraj, Patna, Bhagalpur trains in lockdown

जबलपुर। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर यात्रियों का दबाव देखते हुए तीन समर स्पेशल दौड़ाने का निर्णय किया है। ये ट्रेनें शहर सहित पश्चिम मध्य रेल के अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी। मुंबई और पुणे से प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में लगातार भीड़ बनी हुई है।

- पमरे से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई
- पुणे-दानापुर-पुणे 01495/01496 : यह टे्रन पुणे से 15 व 19 मई को और दानापुर से 17 एवं 21 मई को सेे चलेगी। जबलपुर सहित दौंड़, अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, सतना, छिवकी-प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में रुकेगी।
- एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 01367/01368 : यह ट्रेन मुंबई से 14 मई और गोरखपुर से 16 मई को चलेगी। जबलपुर सहित कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बाँदा ,कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

- वास्को डी गामा-दानापुर 07329 : इसका संचालन 17 मई को होगा। जबलपुर सहित मडगांव, थिविम, सावंतवाडी रोड, रत्नागिरी, चिपलुन, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, कटनी, सतना, छिवकी-प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकेगी।


इन स्पेशल टे्रन की अवधि में विस्तार
- एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी 01355/01346 : 18 से 27 मई तक।
- पुणे दानापुर-पुणे 01493/01494 : 16 से 18 मई तक।