
Supplementary students of Mashim board exam stuck in the middle
जबलपुर. कॉलेजों में प्रवेश को लेकर अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से शुरू कर दी गई तो वहीं दूसरी और माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा में पूरक में आए छात्र परीक्षा आवेदन न करपाने से परेशान हैं। ऐसे छात्रों के लिए न ही प्रोविजनल प्रवेश जैसी कोई प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है। सप्लीमेंट्री के छात्र बीच में फंसे हैं। ऐसे छात्र जिला शिक्षा अधिकाकारी कार्यालय तो वहीं कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं। विदित हो कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रकिया का आयोजन किया जा रहा है। स्नातक स्तर पर कॉलेज लेवल काउंसलिंग का चौथा चरण शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी गई है। लेकिन सप्लीेमेंट्री के रुके हुए छात्र पंजीयन करने से वंचित हो गए हैं उनके लिए अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सीटें भरने की समस्या
छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी है कि परिणाम देरी के कारण कॉलेजों में मनचाही सीट मिलना मुश्किल होगी। ऐसे में उन्हें अन्यंत्र कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ेगा। छात्र अनिमेश रायजादा के सभी विषयों में फर्स्ट डिवीजन मार्कस हैं। परीक्षा के समय तबियत खराब हो जाने के कारण वे फिजिक्स का पेपर नहीं दे पाए। उनका पेपर भी अच्छा गया है। रिजल्ट में देरी के कारण प्रवेश रुका हुआ है। छात्र राजू गर्मे कहते हैं कि ओपन बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया लेकिन एमपी बोर्ड का सप्लीमेंट्री का परिणाम अब तक जारी नहीं किया गया है। शासकीय महाकोशल लीड कॉलेज प्राचार्य डाॅ.एसी तिवारी ने कहा कि ऐसे छात्र प्रवेश की जानकारी को लेकर कॉलेज आ रहे हैं उनके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया है।
Published on:
02 Aug 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
