28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर बाथरूम में छात्राओं से कर रहा था अश्लील हरकत फिर हुआ ये, देखें वीडियो

बच्चियों से बाथरूम में अश्लील हरकतें करता था टीचर

2 min read
Google source verification
teacher did pornography with girls in school bathroom

teacher did pornography with girls in school bathroom

सिहोरा /जबलपुर। सिहोरा के समीपी गांव के एक सरकारी स्कूल में 50 साल की उम्र के सहायक शिक्षक ने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया। यह मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया जब अबोध छात्राओं ने घर जाकर आप बीती सुनाई कि टीचर कृपाचार्य द्वारा उन्हें बाथरूम में बुलाकर अश्लील हरकतें की गईं। जानकारी गांव में आग की तरह फैली और भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंच गए व शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया। खबर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अंतत: आरोपी सहायक शिक्षक कृपाचार्य पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया।

छात्राओं को ले गया बाथरूम
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक कृपाचार्य पांडे (50) पांचवीं और तीसरी कक्षा में पढऩे वाली दो छात्राओं को दोपहर करीब 3 बजे स्कूल में बने बाथरूम में ले गया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। छात्राएं किसी तरह स्कूल से भागकर अपने घर पहुंची। घबराईं हुई छात्राओं ने शिक्षक द्वारा की गई हरकतों से अपने परिजनों को अवगत कराया। यह सुनते ही सभी हैरान रह गए।

शिक्षक को किया कमरे में बंद
बालिकाओं से छेडख़ानी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक कृपाचार्य को स्कूल के कमरे में बंद करके बाहर से चिटकनी लगा दी। करीब डेढ़ घंटे तक शिक्षक को कमरे में बंद रखा। हंगामे की खबर लगते ही सिहोरा पुलिस स्कूल पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीण आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने किसी तरह शिक्षक को कमरे से बाहर निकाला।

करता था जबर्दस्ती
पीडि़त छात्राओं ने पुलिस को बताया कि टीचर जबरन उन्हें बाथरूम ले जाते थे। वहां उनके साथ गंदी हरकतें करते थे। इसके पहले भी कई बार उनके साथ अश्लील हरकत कर चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षक स्कूल की कई और छात्राओं के साथ अश्लील करकतें कर चुका है। किसी को यह बात बताने पर उन्हें डराता-धमकाता था। डर के कारण वे चुप रहती थीं।

लिए जा रहे बयान
शिक्षक को स्कूल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़त छात्राओं के बयान महिला एसआई द्वारा लिए जा रहे हैं। बयान के आधार पर आरोपित के मामला दर्ज किया जाएगा।
अनूप दुबे, थाना प्रभारी सिहोरा

पास्को एक्ट का प्रकरण
मामला बेहद गम्भीर है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपित सहायक शिक्षक कृपाचार्य को हिरासत में ले लिया गया है।
भावना मरावी, एसडीओपी, सिहोरा

Story Loader