
Teacher eligibility test
जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग आखिरकार उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अर्हता पाए गए अभ्यार्थियों की काउंसलिंग कराने जा रहा है। इसकी तिथि फिलहाल तय नहीं है, लेकिन फरवरी अंतिम सप्ताह में शुरू होने की सम्भावना है। जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। संचालनालय से आदेश आने के बाद टीमों का गठन किया जा रहा है। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण एवं अर्ह पाए गए अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। काउंसिलंग के लिए जिले के पांच केंद्रों में दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जाएगा। इन केंद्रों में शासकीय उमावि मेडिकल, शासकीय रानी दुर्गावती कन्या उमावि गंगा नगर गढ़ा, शासकीय एकीकृत कन्या हाईस्कूल व्हीकल स्टेट, शासकीय कन्या उमावि ब्यौहारबाग एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारताल चिह्नित हैं। इनमें ऑनलाइन तकनीकी कार्य के लिए एक अधिकारी होगा।
25 लोगों की टीम बनाई
काउंसलिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में 25 अधिकारियों की टीमें गठित की जा रही हैं। सहायक संचालक पीके श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र में प्राचार्य के साथ तीन सहयोगी होंगे। वहीं जिलास्तर पर सहायक संचालक के निर्देशन में अभ्यर्थियों, दस्तावेज मार्कशीट, डिग्री, अर्हता में मिले अंक, मेरिट सूची, मूलनिवासी, कास्ट सर्टिफिकेट आदि का वेरिफिकेशन आदि की प्रतिदिन की रिपोर्टिंग की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन शुरू किया जा रहा है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग रिक्त पदों को पोर्टल पर जनरेट करेगा। भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसमें अभ्यर्थियों के सामने जिला चुनने का विकल्प होगा। हालांकि अभी आवश्यक दिशा निर्देश आने बाकी हैं।
उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दस्तावेंजों की काउंसलिंग शुरू की जा रही है। विभाग ने आवश्यक तैयारी कर ली है। अभी तिथि फाइनल होना बाकी है। अभ्यार्थियों को कहीं कोई असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
सुनील नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी
Published on:
15 Feb 2020 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
