20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो

Jabalpur Teacher Video Viral: जबलपुर में एक शराबी टीचर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। टीचर पर आरोप है कि वह रोज शराब पीकर स्कूल आता है।

2 min read
Google source verification
drunked teacher jabalpur

,

जबलपुर के एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में टीचर शराब के नशे में टल्ली है। छात्रों ने टीचर को सबक सिखाने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। शिक्षक पर आरोप हैं कि वह रोज स्कूल शराब के नशे में आता था। इसपर शिक्षा विभाग ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

शराब के नशे में रहता था टीचर
शिक्षक राजेन्द्र नेताम ने जब से स्कूल को ज्वाइन किया था। तब से लेकर वह रोज शराब के नशे में स्कूल आता था। अभिभावकों के कई बार समझाईश देने के बाद भी वह नहीं माना। जिसके बाद बच्चों ने शिक्षक को सबक सिखाने के लिए टीचर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षक बघराजी संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में पदस्थ है।

ग्रामीण कई बार कर चुके हैं शिकायत
गांव के सरपंच ने कई बार टीचर को समझाया और उन्हें शराब पीकर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी थी। लेकिन बावजूद इसके राजेन्द्र में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।वहीं साथी शिक्षकों ने बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम इससे पहले भी जहां तैनात रहे, हर जगह उन्होंने इसी तरह की हरकतों को अंजाम दिया और उनके खिलाफ शिकायतों के नाम पर कागजी खानापूर्ति होती रही।कई बार तो स्थिति यहां तक आ गई कि शाम को स्कूल बंद होने पर टीचर को टांग कर उसके घर तक पहुंचाना पड़ा है।

रिपोर्ट आने के बाद सस्पेंड हुआ टीचर
ग्रामीणों ने शिक्षक की हरकतों को देखकर उसे त्काल ल से हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय प्राथमिक शाला जमुनिया में केवल दो शिक्षक हैं।जबकि यहां 55 छात्रों को प्रवेश दिया गया है। अब वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर शिक्षा विभाग के उपसंचालक धर्मेंद्र खरे ने बताया है कि मामले की जांच के लिए डीपीसी को आदेश दिए थे।वहीं जांच की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।