20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, नायब हो गए तहसीलदार

राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश, सामूहिक हड़ताल का असर

2 min read
Google source verification
photo_2023-03-26_13-20-04.jpg

तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख

जबलपुर. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य शासन ने राजस्व विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। लंबे समय से जिले में तैनात तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षकों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। एक को छोड़कर जिले के सभी तहसीलदारो को नए जिले में तैनात करने के साथ उन्हें पदोन्नत कर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार बनाया है। प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख को दूसरा जिला दिया गया है।

जिले में तैनात इन अधिकारियों ने हाल में सामूहिक अवकाश किया था। उन्होंने जो मांगे शासन के सामने रखी थी। उन्हें लगभग मान लिया गया है। तहसीलदारों का तबादला राजस्व विभाग ने किया। वहीं उनकी मांग के अनुरूप प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने दिया। बांकी पदों पर राजस्व विभाग ने पदोन्नति की है। इसी प्रकार दूसरे जिलों से जबलपुर में अधिकारियो की पदस्थापना हुई है। वे पदोन्नत होकर जिले में आ रहे हैं।

तहसीलदार से बने डिप्टी कलेक्टर

जिले में पदस्थ तहसीलदार मुनव्वर खान अब बालाघाट में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाए गए हैं। प्रदीप मिश्रा कटनी, प्रमोद चतुर्वेदी कटनी, प्रदीप कुमार कौरव बालाघाट, राकेश कुमार चौरसिया कटनी, स्वाति झारिया मंडला, राजेश कुमार सिंह सागर, प्रशांत अग्रवाल छतरपुर, अनूप श्रीवास्तव शिवपुरी और विंकी उईके को कटनी में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है। इसी प्रकार दूसरे जिलों से कमलेश कुमार नीरज मंडला से जबलपुर आ रहे हैं। रुपेश रत्न सिंघई कटनी, पंकज मिश्रा नरसिंहपुर, मानवेन्द्र सिंह राजपूत सतना और रघुवीर मरावी रायसेन से जबलपुर में तैनात होंगे।

इन्हें बनाया गया प्रभारी तहसीलदार

जिले में नायब तहसीलदारों को पदोन्नति मिली है। आकांक्षा चौरसिया जबलपुर से कटनी में प्रभारी तहसीलदार बनाई गई हैं। गौरव कुमार पांडे कटनी, नेहा जैन कटनी, संदीप जायसवाल विदिशा, श्याम सुंदर आनन्द सहायक आयुक्त लिटिगेशन जबलपुर और रुपेश्वरी कुंजाम जबलपुर से छिंदवाड़ा भेजी गई हैं। इसी प्रकार प्रभारी तहसीलदार के रूप में छिंदवाड़ा से नीलिमा राजलबाल, सिवनी दिलीप अनवत, दमोह जानकी उईके, सीधी वीरेन्द्र पटेल और छिंदवाड़ा से पूर्णिमा खंडायत जबलपुर आ रही हैं।

भू अभिलेख में भी पूरे तबादले

जबलपुर में प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख निधि मार्को और ललित ग्वालवंशी को नरसिंहपुर में प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख बनाया गया है। वहीं रीति सोनवे को इसी पद पर सिवनी पदस्थ किया गया है। अभी जिले में नए अधीक्षको का आदेश जारी नहीं हुआ है।

राजस्व निरीक्षक से प्रभारी नायब तहसीलदार

नेमचंद्र महोबिया जबलपुर से प्रभारी नायब तहसीलदार नरसिंहपुर, संजय कुमार दुबे कटनी, प्रसन्न कुमार वर्मा कटनी, अरुण भुषण दुबे सिवनी, राजेश पटवा छिंदवाड़ा, आलोक सोनी मंडला, नरेंद्र खरे कटनी, नारद सिंह पैन्द्रे सिवनी, रमेश कोष्टि सागर, दामोदर प्रसाद दुबे सिवनी, महेश सोलंकी बालाघाट और कमलेश सतनामी जबलपुर से सागर में प्रभारी नायब तहसीलदार बनाए गए।