
telecom factory richhai
जबलपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड की रिछाई औद्योगिक क्षेत्र में संचालित टेलीकॉम फैक्ट्री की 85 एकड़ भूमि उद्योग विभाग वापस ले सकता है। विभाग के अनुसार जिस उद्देश्य से यह भूमि आवंटित की गई थी, वह पूरा नहीं हो पा रहा है। उद्योग विभाग की टीम ने हाल ही में फैक्ट्री की जमीन की नापजोख कर उत्पादन इकाई का निरीक्षण भी किया है। टीम की रिपोर्ट उद्योग संचालनालय को भेजी जाएगी, जहां भूमि वापस लेने सम्बंधी निर्णय होगा।
मोबाइल टॉवर का होता है उत्पादन
रिछाई में संचालित टेलीकॉम फैक्ट्री में मोबाइल टॉवर का उत्पादन होता है। वर्तमान ममें उत्पादन प्रभावित है। कुछ समय पहले यहां भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया के तहत पीएलबी डक्ट का उत्पादन शुरू हुआ था। इसके भीतर फाइबर ऑप्टिकल लाइन होती है। वर्तमान में कम्पनी की हालत खराब होने से उत्पादन ठप है।
19 साल पहले दी थी जमीन
उद्योग विभाग ने टेलीकॉम फैक्ट्री को वर्ष 2000 में भूमि आवंटित की गई थी। उस समय फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी थे। वर्तमान में यहां अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या करीब सवा सौ रह गई है। इससे परिसर का ज्यादातर हिस्सा जंगल में तब्दील हो गया है।
पचास से ज्यादा आवेदन
460 एकड़ में फैले रिछाई औद्योगिक क्षेत्र में 252 से छोटी-बड़ी इंडस्ट्री हैं। यहां नई इंडस्ट्री के लिए जगह नहीं है। फिर भी पचास से ज्यादा आवेदन उद्योग विभाग के पास पड़े हैं। निर्धारित अवधि तक किसी इकाई में उत्पादन नहीं होने पर जमीन वापस लेने का नियम है। इसी नियम के तहत टेलीकॉम फैक्ट्री की जमीन की नापजोख उद्योग विभाग कर रहा है। कुछ समय पूर्व कलेक्टर ने रिछाई का दौरा कर इसकी जानकारी मांगी थी।
Published on:
27 Nov 2019 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
