11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जबलपुर में भयंकर हादसा, रहवासी क्षेत्र में लगी भीषण आग- देखें वीडियो

जबलपुर में भयंकर हादसा, रहवासी क्षेत्र में लगी भीषण आग- देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
Terrible fire accident in Jabalpur

Terrible fire accident in Jabalpur

जबलपुर। मदन महल के रहवासी क्षेत्रों में संचालित हो रहे लकड़ी के टाल और फर्नीचर बनाने के कारखानों में उठने वाली जरा सी चिंगारी कब भयानक रूप ले ले, ये कोई नहीं बता सकता है। यहां टालों के आसपास रहने वालों की जान हमेशा शंकाओं से घिरी रहती है। थोड़ी सी आग भी इनकी धडकऩें तेज कर देती है। आए दिन होने वाले अग्नि हादसे से भी जिम्मेदार कोई सीख नहीं ले रहे हैं। बुधवार सुबह एक ऐसा ही भयंकर अग्नि हादसा हुआ है। जिसका धुंआ देखकर लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया। साथ ही आसपास रहने वालों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कई घंटो के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

न्यूज फैक्ट
- गंगासागर गढ़ा क्षेत्र में दो लकड़ी के टालो में लगी भीषण आग
- 5 घंटे तक चला आग बुझाने का काम
- 50 गाडिय़ों ने बुझाई आग

बीटी तिराहा गंगासागर के पास सुबह करीब 6 बजे अज्ञात कारणों से लकड़ी की टाल में आग लग गई। आग पहले अतुल टिंबर में लगी इसके बाजू से ही माखीजा टिंबर के नाम से लकड़ी का टाल है उसमें भी चिंगारियां भडक़ गई। दोनों टाल के बीच बाउंड्री वॉल बनी थी जिसमें हवा आने जाने के लिए छेद थे ।अतुल टिंबर में लगी आग इन्हीं खुली जगह से दूसरे टाल मैं भी पहुंच गई। देखते ही देखते टाल से आग की लपटों ने भयंकर रूप ले लिया। लोगों ने लपटें उठती देख कर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सुबह करीब 7:45 बजे आग बुझाने का प्रयास किया गया। जो दोपहर 12:30 बजे तक चलता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने मैं लगभग 50 गाड़ी पानी लगा। लाखों रुपए की लकड़ी जलने का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात है ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से भी आग भडक़ी हो। अतुल टिंबर के अतुल सिंह ने कहा कि सुबह होने इसकी जानकारी लगी और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल करीब 1 घंटे देर से पहुंची। जल्दी आती तो नुकसान कम हो सकता था। वहीं गुलशन मखीजा ने बताया कि करीब 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है। आग से आरा मशीन सागौन की लकड़ी,शतकठा आदि लकड़ी बड़ी संख्या में जलकर राख हो गई।