22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

big news: आधी रात शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी, मिल खाक,आग का रूप देख लोग सहमे- देखें वीडियो

आधी रात शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी, मिल खाक,आग का रूप देख लोग सहमे- देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
burnt all

burnt all

जबलपुर। शहर में गुरुवार देर रात दो अग्नि दुर्घटनाएं हुईं। जिनमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत कुछ आग की चपेट में आ चुका था।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव कॉलोनी निवासी आकाश पटेल के घर रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जब धुआं घर में फैला तो सो रहे परिजन निकलकर तत्काल बाहर आ गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलवा लिया। आग इतनी भयंकर थी कि देखने वाले भी सहम गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एसी, फर्नीचर समेत घर का बहुत सा सामान जलकर खाक हो चुका था। आकाश पटेल के अनुसार करीब 70 हजार से एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इसी क्रम में पाटन बायपास स्थित एक दाल मिल में आग भडक़ गई। जबलपुर मार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास स्थित बजाज ट्रेडिंग कंपनी की दाल मिल में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची पाटन कटंगी और शहपुरा की फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपए की मशीनें पूरी तरह जल गईं। बड़ी मात्रा में अनाज खाक हो गया। गनीमत थी कि मिल की गोदाम में पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया।