20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटंगी के निदान फाल में डूबे युवक की लाश मिली

-रविवार को पिकनिक मनाने गया था युवक, सोमवार सुबह रेस्क्यू के दौरान 11 बजे पत्थरों के बीच फंसा मिला

less than 1 minute read
Google source verification
nidan_fal.jpg

katangi nidan fall

जबलपुर। कटंगी थानांतर्गत निदान फाल में चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 19 वर्षीय युवक की लाश सोमवार सुबह 11 बजे पत्थरों के बीच से होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला। पैर फिसलने से युवक पानी के तेज बहाव में बह गया था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार संजीवनी नगर निवासी अर्पित गुप्ता प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को आईटीआई चुंगी नाका निवासी संदीप राय, अजय यादव, विकास बर्मन और एक अन्य के साथ निदान फाल घूमने गया था। छोटे निदान फल में पांचों दोस्त मस्ती कर रहे थे। सभी नहाने फाल में उतर रहे थे। तभी दोपहर ढाई बजे के लगभग पैर फिसलने से अर्पित फाल में गिर गया था। तब से उसकी तलाश चल रही थी। रविवार को अंधेरा होने के चलते सात बजे रेस्क्यू रोक देना पड़ा था। सोमवार सुबह होमगार्ड की टीम ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह 11 बजे के लगभग उसकी लाश पत्थरों के बीच फंसी मिली। लाश मिलने के साथ ही परिजनों की उम्मीद भी टूट गई। पिता मनोज गुप्ता सहित मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।