जबलपुर। सिटी परिवहन की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो व ऑटो की मनमानी पर आरटीओ या पुलिस महकमा अंकुश नहीं लगा पा रहे। अद्र्ध सरकारी होने के बावजूद मेट्रो बसों में ओवरलोडिंग और आए दिन होने वाले हादसे नहीं रुक रहे। लाख सख्ती के बाद भी ऑटो चालक ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे। गुरुवार को जहां रेस लगा रहीं दो मेट्रो बसें आपस में टकरा गईं।