13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त ने नदी में हाथ छोड़ा तो दूसरे ने दुनिया ही छोड़ दी, रुला देगी ये मार्मिक कहानी

दोस्त ने नदी में हाथ छोड़ा तो दूसरे ने दुनिया ही छोड़ दी, रुला देगी ये मार्मिक कहानी

2 min read
Google source verification
grandson death in dadi maa homes

grandson death in dadi maa homes

जबलपुर। गर्मी और उसम के चलते लोग नदियों व नहरों की ओर सबसे ज्यादा रुख कर रहे हैं। ऐसे में हादसों को दरकिनार करना उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में अलग अलग हादसों में आधा दर्जन मौतें केवल पानी में डूबने से हो चुकी हैं। बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं हैं। युवा वर्ग अतिउत्साह के चलते अपनी मौत को बुला रहा है। रविवार को तीन दोस्त घर से नर्मदा नहाने निकले थे, लेकिन मस्ती करते हुए तीनों डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से दो को तो बचा लिया गया, लेकिन एक की जलसमाधि हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

न्यूज़ फैक्ट -
भाई व दोस्तों के साथ नहाने गया बालक की डूबने से हुई मौत
ग्वारीघाट की घटना, गोताखोरों ने डूब रहे दो बच्चों को बचाया

ग्वारीघाट के नावघाट में रविवार को हृदय विदारक घटना घटित हुई। भाई व दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा 13 वर्षीय बालक डूब गया। उसे बचाने के प्रयास में भाई भी डूबने लगे। जिसे गोताखोरों ने बचा लिया। बालक की आधे घंटे की तलाश पर लाश मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। इससे पहले खारीघाट में भी डूबने की घटना सामने आ चुकी है। बरगी डैम से अभी 24 घंटे पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा में पानी का प्रवाह अधिक है। रविवार होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग ग्वारीघाट में नहाने पहुंच रहे हैं। बावजूद वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार बड़ी ओमती पेशकारी स्कूल के पास रहने वाला सोहेल रजा (13), बड़े भाई राशिद रजा, छोटे भाई सोहेल रजा और दोस्त रोनक अहमद के साथ साइकिल से ग्वारीघाट के नहाने गया था। चारों नावघाट पर सुबह छह बजे ही पहुंच गए थे। नहाते समय पत्थरों के फिसलन से सोहेल गहराई में चला गया और डूबने लगा। बड़ा भाई राशि व दोस्त रोनक उसे बचाने पहुंचे तो वे भी डूबने लगे। इतने में शोर सुनकर आसपास मौजूद नाविकों ने छलांग लगायी।

राशिद व रोनक को तो बचा लिया, लेकिन सोहेल डूब गया। उसे आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने तलाश, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पिता अब्दुल राशिद का रो-रो कर बुरा हाल था। बेटे की मौत से गमजदा अब्दुल बता रहे थे कि बेटा ईंद के त्यौहार का इंतजार कर रहा था। उसने ढेर सारी फरमाइशें बता रखी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया हैं।