
tiger on road india
जबलपुर/कटनी। बरही क्षेत्र के घने जंगलों के बीच गुजरने वाले रास्ते में शनिवार को एक ऐसी घटना हुई कि वहां से गुजरने वाले वाहन सवारों की सांसे कुछ देर के लिए थम गई। जंगल की जिस सड़क से वाहन सवार फर्राटा मारते हुए भाग रहे थे वहां अचानक एक खूंखार बाघा आ गया। बाघ के सड़क पर आते ही वहां से गुजरने वाली कारों के पहिए में ब्रेक लगना शुरू हो गए। कुछ ही देर में सड़क पर कई कारें आकर खड़ी हो गई। वहीं, जंगल का राजा बाघ आराम से आसपास चहलकदमी रहा। वहीं, खूंखार बाघ के यूं बेफिक्र होकर घूमने से आसपास के गांवों में दहशत की स्थिति है।
शिकार किया फिर पेड़ के नीचे बैठ गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुआं-करौंदीकला मार्ग पर बाघ चहलकदमी करते हुए देखा गया। इस बाघ ने सुबह करीब 8 बजे करौंदीकल के दादरा हार में ढुल्लू सिंह के खेत में दो मवेशियों का भी शिकार किया। शिकार के बाद बाघ करीब एक घंटे तक पास में एक पेड़ की छांव में बैठा रहा। इससे गांव में दहशत फैल गई।
3 बाघ होने की सूचना
कुआं ग्राम पंचायत के आसपास बाघों के मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला सक्रिय हो गया है। गांव के समीपी जंगल में 3 बाघों के घूमने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है। बाघ के हर मूवमेंट पर नजर रखने का दावा किया जा रहा है।
ढाई घंटे में रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा
कटनी जिले में बाघ की दहशत के बीच जबलपुर के केंट क्षेत्र में स्थित एक घर में सियार घुस गया। सियार का रेस्क्यू करने में वन कर्मियों को ढाई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत ने बताया, शुक्रवार सुबह ११ बजे वन विभाग की हेल्पलाइन पर केंट क्षेत्र निवासी जगन्नाथम के घर में जंगली जानवर घुसने की सूचना मिली। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बेड के नीचे रखे सामान के बीच में सियार नजर आया। रेस्क्यू टीम ने बेड को जाल से घेरा। फिर पिंजरा मंगाकर सियार को पकड़ा गया। उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।
इधर, तेंदुए के साक्ष्य मिले
राष्ट्रीय बाघ गणना के तहत जबलपुर जिले में वन विभाग के अमले को शुक्रवार को जबलपुर रेंज के बरेला क्षेत्र में कुकरीखेड़ा बीट में शुक्रवार को बाघों की गणना के दौरान तेंदुए के साक्ष्य मिले है। बिष्टा का सेम्पल लिया गया है। इसके अलावा ट्रांजिट लाइन में भालू और लकड़बग्घे की उपस्थिति के भी कई साक्ष्य वन विभाग के अमले ने एकत्रित किए हैं। अगले चरण में ट्रैप कैमरे से तेंदुए की तस्वीर ली जाएगी।
Published on:
24 Mar 2018 02:28 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
