20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन दुघर्टना का बजा सायरन, दौडा़ रेलवे का अमला

r4ailwayसंरक्षा के प्रति सतर्कता एवं मुस्तैदी को परखने किया गया मॉकड्रिल

2 min read
Google source verification
rail_track.jpg

rail track

जबलपुर.जबलपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे यार्ड में लगे रेलवे के हूटर आज गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे अचानक तेज आवाज के साथ बजने लगे जिसका अर्थ था कि जबलपुर मंडल में कहीं कोई रेल दुर्घटना हो गई है। इस ध्वनि संकेत के बाद रेलवे के मेडिकल विभाग के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन में 15 मिनट के अंदर रेलवे यार्ड में खड़ी दुर्घटना राहत गाड़ी में पहुंच गए और 25 मिनट मे यह दुघर्टना राहत ट्रेन कड़कड़ाती तेज धूप के बीच सभी कर्मचारी को लेकर दुर्घटना स्थल पहुंच गई। रेलवे द्वारा सूचना दी गई थी एक ट्रैक्टर ट्राली इटारसी की ओर जाती यात्री गाड़ी से कछपुरा और भेड़ाघाट के बीच रेल फाटक क्रास करते समय टकरा गई है । दोपहर 2 बजे की तेज धूप के बीच बचाव एवं राहत की टीम जब कछपुरा यार्ड पहुंची तब बताया गया कि आप की सतर्कता एवं जागरूकता की जांच के लिए रेलवे के आला अधिकारियों के निर्देश पर यह एक मॉक ड्रिल है इस सूचना के उपरांत इस राहत एवं बचाव दल के लोगों की जान में जान आई और वे वापस उसी गाड़ी से 1 घंटे के उपरांत वापस स्टेशन आ गए ।इस सूचना पर बचाव एवं राहत दल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के साथ ही रेलवे चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ए के मिश्रा, डॉ. मंजूनाथ, डॉ.श्रीमती गुप्ता, डॉ . मीना के साथी वरिष्ठ मंडल यंत्र के अभियंता मनीष पटेल, वरिष्ठ मंडल अभियंता, मंडल परिचालन प्रबंधक तिवारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी भी राहत के सामान के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे थे ।उल्लेखनीय है कि रेलवे मे समय-समय पर अपने कर्मचारियों की जागरूकता एवं सतर्कता की जांच के लिए छद्म जांच स्वरूप मॉक ड्रिल का आयोजन बिना बताए किया जाता हैं जिससे कि विभाग के लोगों की सजगता की परख होती है