29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: एक जैसे हुए छह ट्रेनों के कोच कॉम्बिनेशन, समय पर चलेंगी ट्रेनें

बड़ी खबर: एक जैसे हुए छह ट्रेनों के कोच कॉम्बिनेशन, समय पर चलेंगी ट्रेनें

less than 1 minute read
Google source verification
railway cancelled

railway cancelled

जबलपुर। शहर से दौडऩे वाली पांच ट्रेनों सहित पश्चिम मध्य रेल की छह जोड़ी ट्रेनों के कोच कॉम्बिनेशन एक जैसे हो गए हैं। एलएचबी कोच वाली इन ट्रेनों के रैक को अब एक-दूसरे के स्थान पर आसानी से दौड़ाया जा सकेगा। इससे ट्रेनों के रखरखाव से लेकर यात्री टे्रनों को समय पर दौड़ाने में मदद मिलेगी। रैकों के मानकीकरण के लिए किए गए पमरे के प्रयास से ट्रेनों रैक का अधिकतम उपयोग भी हो सकेगा। एक रैक को दूसरी ट्रेन के लिए उपयोग विपरीत परिस्थतियों में ही किया जाएगा।

पश्चिम मध्य रेलवे
ट्रेनों के रैक बदलने पर भी क्लास अपग्रेड करने या सीट और कोच नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी

होंगे ये फायदे
जानकारों की मानें तो आपस में इन ट्रेनों के रैक बदलने पर भी टिकट क्लास अपग्रेड करने या सीट और कोच नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे यात्री और रेल प्रशासन उलझन से बचेगा। रैक के अधिकतम उपयोग से अपेक्षाकृत अधिक ट्रेन चलाने में मदद मिलेगी। पिट लाइनों में रखरखाव के लिए स्लॉट की बचत करने में भी काफी मदद मिलेगी। रेलवे की समग्र आय के साथ-साथ रेल परिचालन के लचीलेपन में सुधार होगा।

इन छह ट्रेनों के रैक एक जैसे
जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर (02127/02128) एमपी संपर्कक्रांति
जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर (02181/02182) सुपरफास्ट
जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर (01464/01463) वाया इटारसी, होशंगाबाद
जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ( 02292/02291) ओवरनाइट एक्सप्रेस
जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर (01466/01465) वाया मुड़वारा, बीना
हबीबगंज-निजामुद्दीन-हबीबगंज (02155/02156)