
railway cancelled
जबलपुर। शहर से दौडऩे वाली पांच ट्रेनों सहित पश्चिम मध्य रेल की छह जोड़ी ट्रेनों के कोच कॉम्बिनेशन एक जैसे हो गए हैं। एलएचबी कोच वाली इन ट्रेनों के रैक को अब एक-दूसरे के स्थान पर आसानी से दौड़ाया जा सकेगा। इससे ट्रेनों के रखरखाव से लेकर यात्री टे्रनों को समय पर दौड़ाने में मदद मिलेगी। रैकों के मानकीकरण के लिए किए गए पमरे के प्रयास से ट्रेनों रैक का अधिकतम उपयोग भी हो सकेगा। एक रैक को दूसरी ट्रेन के लिए उपयोग विपरीत परिस्थतियों में ही किया जाएगा।
पश्चिम मध्य रेलवे
ट्रेनों के रैक बदलने पर भी क्लास अपग्रेड करने या सीट और कोच नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी
होंगे ये फायदे
जानकारों की मानें तो आपस में इन ट्रेनों के रैक बदलने पर भी टिकट क्लास अपग्रेड करने या सीट और कोच नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। इससे यात्री और रेल प्रशासन उलझन से बचेगा। रैक के अधिकतम उपयोग से अपेक्षाकृत अधिक ट्रेन चलाने में मदद मिलेगी। पिट लाइनों में रखरखाव के लिए स्लॉट की बचत करने में भी काफी मदद मिलेगी। रेलवे की समग्र आय के साथ-साथ रेल परिचालन के लचीलेपन में सुधार होगा।
इन छह ट्रेनों के रैक एक जैसे
जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर (02127/02128) एमपी संपर्कक्रांति
जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर (02181/02182) सुपरफास्ट
जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर (01464/01463) वाया इटारसी, होशंगाबाद
जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ( 02292/02291) ओवरनाइट एक्सप्रेस
जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर (01466/01465) वाया मुड़वारा, बीना
हबीबगंज-निजामुद्दीन-हबीबगंज (02155/02156)
Published on:
30 Jul 2021 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
