जबलपुर। जन्मजात मूक-बधिर 27 बच्चों की सुनने व बोलने की क्षमता का विकास होने की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी छा गई। 1 जनवरी 2015 से जून 2016 तक कांक्लियर इम्प्लांट सर्जरी से लाभान्वित हुए इन बच्चों का क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य कार्यालय में परीक्षण किया गया। वहीं अब 11 मूक बधिक बच्चों का मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के लिए चिन्हित किया गया है। बुधवार को डॉ. केसी गुप्ता, डॉ. कविता सचदेवा, डॉ. रुमिता आचार्य ने बच्चों का परीक्षण किया।